CG News: तुम्हारे पति व बच्चे की मृत्यु हो जायेगी, तंत्र मंत्र से बचाने के नाम पर तांत्रिक ने महिला से ऐंठे 27 लाख, पुलिस से बोले- डकैती हो गई...
पुलिस के सूझबूझ एवं तत्परता से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम के साथ आरोपी विजय पाण्डेय को हिरासत में लिया गया
रायपुर। राजधानी में साढ़े 27 लाख की लूट मामले में चौकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है। व्यवासायी के घर में लूट नहीं बल्कि एक तांत्रिक ने ठगी की थी। तांत्रिक ने पहले तो व्यवसायी की पत्नी को उसके पति और बच्चे की मृत्यु होने का भय दिखाया, फिर तंत्र-मंत्र से इस बाधा को दूर करने के नाम पर सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी रकम 16 लाख ले लिया। साथ ही तांत्रिक ने महिला से बोला कि अगर पति रूपयों और ज्वेलरी के बारे में पूछे तो उसे लूट बता देना। मामले में पुलिस ने तांत्रिक विजय पांडेय को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से नगदी और ज्वेलरी भी जब्त की गई है।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 19 अगस्त की सुबह गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि रात करीबन 3 बजे आदर्श विहार कालोनी गुढियारी में लूट हुई है। इस सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने व्यवसायी रवि किशोर केशरवानी, उनकी पत्नि स्वाती केशरवानी से पूछताछ की। व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी विजय पाण्डेय तांत्रिक ने पति और बच्चे की मृत्यु होने का भय दिखाकर उन्हें बचाने के लिए तंत्र मंत्र साधना करने की बात कही। आरोपी ने तंत्र साधना के नाम पर 30 लाख रक्षाबंधन से पहले जमा करने को कहा। साथ ही ये भी कहा कि अगर पैसे जमा नहीं कराया गया तो पति और बच्चे की मृत्यु हो जायेगी।
तांत्रिक की बात सुनकर महिला डर गई और अपने पति से पूछे बिना ही तंत्र मंत्र व साधना के लिए सोने के जेवरात लगभग 17.5 तोला, चांदी 375 ग्राम, नगदी रकम 1675000 रूपये कुल 27,51,000 रूपये दे दी। इसके बाद तांत्रिक ने व्यवसायी की पत्नी से बोला कि पति पूछे तो कहना 3-4 लोग जबरदस्ती घर में घुस आये और गहने पैसे को लूट कर ले गये। इसके पहले भी विजय पाण्डेय नामक तांत्रिक द्वारा व्यवसाय में बढोत्तरी के लिए उसके घर जाकर पूजा पाठ करवाया था।
पुलिस ने मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 541/24 धारा 308(5) BNS कायम कर जांच शुरू की गई। एसएसपी संतोष सिंह ने जांच कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस के सूझबूझ एवं तत्परता से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम के साथ आरोपी विजय पाण्डेय को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया जा रहा है। आरोपी ने ठगी की बात कबूल कर ली है।