Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 200 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट आंधी-तूफान में फंसी, आसमान में लगाने पड़े कई चक्कर, रायपुर से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान

CG News: रायपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गई, जिसकी वजह से यात्रियों से भरे विमान को आसमान के उपर कई चक्कर लगाने पड़े। थोड़ी देर बाद पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

CG News: 200 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट आंधी-तूफान में फंसी, आसमान में लगाने पड़े कई चक्कर, रायपुर से दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के उपर कई चक्कर लगाने लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली एनसीआर में जब फ्लाइट पहुंची थी, उस दौरान धूल भरी आंधी चलने लगी।

रेतीली आंधी के कारण फ्लाइट (टर्बुलेंस) हवा में हिचकोले खाने लगा। आंधी की रफ़्तार कम हुई तो फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया।

दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट रविवार दोपहर दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट में करीब 200 यात्री सवार थे। विमान जब दिल्ली एयरपोर्ट के पास पहुंचा था, इसी दौरान तेज और धूल भरी आंधी चलने लगी।

हवा की रफ़्तार 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। हवा के कारण आसमान में ही यात्रियों से भरी फ्लाइट टर्बुलेंस में आ गई। विमान के उड़ान में बाधा आने से फ्लाइट हवा में हिचकोले खाने लगा। इसी वजह से पायलट को लैंडिंग रोकनी पड़ी।

पायलट ने सूझबूझ और सावधानी के साथ आसमान में प्लाइट को कई चक्कर लगाए। जब आंधी की रफ़्तार कम हुई और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से क्लियरेंस मिलने के बाद शाम 6 बजे विमान को दिल्ली में सुरक्षित लैंड करवाया गया। विमान के लैंड होने के बाद उसमें बैठे 200 यात्रियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक हवा में फ्लाइट फंसी थी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story