CG News: वोट डालते समय युवक ने EVM का बनाया वीडियो, फिर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल, अब पुलिस ने लिया एक्शन
CG News: मतदान के दौरान ईवीएम की फोटो, वीडियो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले पर एफआईआर दर्ज हुआ है। मतदान की गोपनीयता भंग करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Paschim Bengal
CG News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवक ने पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करते वक्त उसका वीडियो बनाया. और इसके बाद उसे अपने सोशल मीडिआ अकाऊंट पर वायरल कर दिया. अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है.
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम की फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले मनीष सिंह उर्फ बिहारी बाबू पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128, 131 तथा 132 में दिये गए प्रावधान एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत की गई है।11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान हुए। नगर निगम रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 111 प्राथमिक शाला मिडुमुडा कक्ष क्रमांक 03 में मनीष सिंह उर्फ बिहारी बाबू, निवासी टुरकुमुड़ा थाना जुटमिल तहसील व जिला रायगढ़ द्वारा मतदान करते हुए ईवीएम की फोटो खींचकर व वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था
यह मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय पीठासीन अधिकारी ने जूटमिल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।