Begin typing your search above and press return to search.

CG News: विशेषज्ञ डॉक्टरों का टोटा: स्वास्थ्य मंत्री का दुखड़ा...हाई सैलेरी ऑफर के बाद भी नहीं मिल रहे डॉक्टर

CG News: छत्तीसगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों का टोटा पड़ गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है, ऊंची सैलेरी ऑफर करने के बाद भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। बस्तर जैसे क्षेत्र में सेवा देने के लिए 46 फीसदी सैलेरी ऑफर करने के बाद कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

CG News: विशेषज्ञ डॉक्टरों का टोटा: स्वास्थ्य मंत्री का दुखड़ा...हाई सैलेरी ऑफर के बाद भी नहीं मिल रहे डॉक्टर
X
By Radhakishan Sharma

CG News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों का टोटा पड़ गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है, ऊंची सैलेरी ऑफर करने के बाद भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। बस्तर जैसे क्षेत्र में सेवा देने के लिए 46 फीसदी सैलेरी ऑफर करने के बाद कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार लगातार विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया चला रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, प्रदेश के हर सरकारी अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक एनएचएम, बांड और अन्य माध्यमों से 2000 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पीएससी के माध्यम से 232 नियमित डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।

अस्पतालों में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए जायसवाल ने सरकार 375 नए एंबुलेंस खरीदने जा रही है।अगले दो से ढाई महीने में किसी भी सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की कमी नहीं रहेगी।"

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी सुविधा शीघ्र शुरू करने की बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए आवश्यक राशि जारी कर दी है ताकि अधूरे निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सकें।

टीएस सिंहदेव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि जब 72 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार में रहते हुए भी सिंहदेव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, तो अब तो सीएम की कुर्सी उनके किये सपना ही है। मंत्री जायसवाल ने दावा किया कि अगले 25 से 50 वर्षों तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

Next Story