Begin typing your search above and press return to search.

CG News: वायरल वीडियो ने खोला हैवानियत का राज- कार चालक ने बेरहमी से कुचला बछड़ा, एक बार में मन नहीं भरा तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी

CG News: कार चालक ने गाय पर कार चढ़ा दी। फिर रिवर्स गेयर लेकर उसे दोबारा कुचल दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर ली है।

CG News: वायरल वीडियो ने खोला हैवानियत का राज- कार चालक ने बेरहमी से कुचला बछड़ा, एक बार में मन नहीं भरा तो दोबारा चढ़ाई गाड़ी
X


CG News


By Radhakishan Sharma

CG News: मुंगेली। जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बरेला के आवासपारा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 1 सितंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठे बछड़े को न केवल टक्कर मारकर घसीटा बल्कि रिवर्स लेकर उस पर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। इस अमानवीय घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

शिकायत पर मामला दर्ज-

वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय गौ क्रांति मंच मुंगेली के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कार क्रमांक CG-10 BX-5577 के चालक नवीन कारड़ा ने जानबूझकर बछड़े को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चालक ने पहले सामने से गाड़ी चढ़ाई और फिर रिवर्स लेकर उसी मासूम जानवर को दोबारा रौंद डाला। ग्रामीणों ने इसे साधारण हादसा न मानते हुए सीधी क्रूरता और अमानवीयता बताया।

पुलिस की कार्रवाई-

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 128/2025 दर्ज कर धारा 281, 325 बीएनएस के तहत केस बनाया है। आरोपी नवीन कारड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी विधिवत ज़ब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देशन पर की गई।

गौसेवकों में नाराजगी-

वीडियो वायरल होने के बाद गौसेवा संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। संगठनों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी मिली है कि इस मुद्दे को लेकर गौसेवक स्थानीय स्तर पर एक बड़ी बैठक भी करने वाले हैं।


Next Story