Begin typing your search above and press return to search.

CG News: टीआई लाइन अटैच, सीएसपी पर भी गिरी गाज, वार्षिक निरीक्षण में थाने पहुंचे आईजी को मिली ढेरों खामियां

वार्षिक निरीक्षण में थाने पहुंचे आईजी दीपक झा को थाने में ढेरों खामियां मिली। जिस पर थाना प्रभारी को आईजी में लाइन अटैच कर दिया है। वहीं थाने के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएसपी का भी पर्यवेक्षण थाना आईजी ने छीन लिया है।

CG News: टीआई लाइन अटैच, सीएसपी पर भी गिरी गाज, वार्षिक निरीक्षण में थाने पहुंचे आईजी को मिली ढेरों खामियां
X

CG News

By Radhakishan Sharma

सूरजपुर। वार्षिक निरीक्षण में सूरजपुर के थाना विश्रामपुर-करंजी पहुंचे सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा को ढेरों खामियां मिली। जिस पर एक्शन लेते हुए आईजी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया। वही थाने के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले और खामियों की तरफ ध्यान नहीं देने वाले सीएसपी से थाने का पर्यवेक्षण कार्य छीन लिया गया है। आईजी दीपक झा ने यह कार्रवाई की है।

आईजी दीपक झा 26 जून को विश्रामपुर करंजी थाने के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे थे। इस दौरान थाने में कई खामियां पाई गई। थाना भवन एवं परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया। मलखाना अव्यवस्थित, बेतरतीब एवं गंदा पाया गया। जप्ती माल के संधारण में घोर लापरवाही बरतना परिलक्षित हुआ। थाने में जप्त मोटरसाइकिलों के निरीक्षण में एक पल्सर मोटर सायकिल बिना किसी रिपोर्ट के अवैधानिक रूप से तीन माह से ज्यादा समय से रखा जाना पाया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा सका।

नवीन कानून में दिए गए निर्देशानुसार ऐसे मामले जिनमें तीन से सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है से संबंधित शिकायत पत्र यदि जांच में रखी जानी आवश्यक हो तो ऐसे शिकायत पत्र संबंधित एसडीओपी को प्रेषित कर अनुमति लेकर 14 दिवस के भीतर उचित वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी शिकायत पंजी थाने में संधारित रहना नहीं पाया गया। जो थाना प्रभारी की लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है।

थाने में लोकल रजिस्टर अपूर्ण व अस्पष्ट पाया गया। वर्ष 2025 में अब तक मात्र 02 शिकायत पत्रों का ही प्राप्त होना बताया गया है, जो पूर्णतः गलत इंदाज को दर्शाता है। थाने में एक से ज्यादा लोकल शिकायत रजिस्टर का संधारण होना पाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा सका।

साईबर फ्रॉड संबंधी शिकायत पंजी का अवलोकन करने पर अत्यधिक संख्या में शिकायत पत्रों का लंबित होना पाया गया है। जिसमें वर्ष 2025 में प्राप्त कुल 51 शिकायत पत्रों में से वर्तमान में 40 शिकायत पत्रों लंबित होगा परिलक्षित हुआ। थाना प्रभारी इस संबंध में कोई समाधानकारक जवाब देने में असमर्थ रहे।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकड़ा द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता, लापरवाही एवं उदासीनता बरतना पाया गया। अतः निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी विश्रामपुर को आईजी दीपक झा ने लाइन अटैच करते हुए तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र सूरजपुर संबद्ध कर दिया है। साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर सुरेन्द्र साय पैकरा, नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पर्यवेक्षण असंतोषजनक एवं उदासीन पाये जाने पर थाना विश्रामपुर-करंजी को सुरेन्द्र साय पैकरा के पर्यवेक्षण दायित्व से पृथक कर दिया गया है।

बता दे सीएसपी सुरेंद्र साय पैकरा के पास सिर्फ दो ही थानों कोतवाली सूरजपुर और विश्रामपुर–करंजी का ही पर्यवेक्षण का दायित्व था। दो ही थानों का पर्यवेक्षण अधिकारी होने के बावजूद उनके द्वारा ठीक ढंग से पर्यवेक्षण कार्य संपादित नहीं किया जा सका। जिसके चलते उनसे आईजी दीपक झा ने थाना विश्रामपुर– करंजी का पर्यवेक्षण प्रभार छीन लिया है। अब उनके पर्यवेक्षण में सिर्फ कोतवाली थाना सूरजपुर का पर्यवेक्षण रहेगा।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story