CG News: वंदे भारत ट्रेन की सफाई के दौरान भयावह हादसा, OHE लाइन की चपेट में आकर कर्मी बुरी तरह झुलसा
CG News: रेलवे के कोचिंग डिपो में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब वाशिंग लाइन नंबर-1 में एक निजी कर्मचारी एसी कोच पर काम करते समय OHE की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

CG News: रेलवे के कोचिंग डिपो में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब वाशिंग लाइन नंबर-1 में एक निजी कर्मचारी एसी कोच पर काम करते समय OHE की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना के बाद डिपो के साथ जोन व मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया।
घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे के की है। रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कोचिंग डिपो हैं, जहां ट्रेनों की सफाई के साथ-साथ मेंटेनेंस का काम होता है। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन के कोच नंबर 151356 पर लीकेज था। जिसका परीक्षण करने के लिए कुमार इंजीनियरिंग, भिलाई की निजी कंपनी के दो कर्मचारी, जो सीएंडडब्ल्यू कोचिंग डिपो बिलासपुर के अधीन कार्य करते है, वह कोच के ऊपर चढ़े थे। जांजगीर-चांपा मुलमुला निवासी प्रताप बर्मन ओएचई करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
प्रताप बर्मन की हालत गंभीर बनी हुई है. 70 से 80 प्रतिशत झुलस गया है । गंभीर हाल्ट में उसे रेलवे अस्पताल लाया गया। उसकी हालत को देखते हुए सिम्स रिफर कर दिया है । घायल को दोपहर 2:20 बजे सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया। बाद में, करीब 3:45 बजे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में बिलासपुर में भर्ती किया है । उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
लापरवाही के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पहले जब मरम्मत का कार्य शुरू हुआ, तब ओएचई की लाइन बंद कर दी गई थी। मरम्मत होने के बाद लाइन चालू कर दी गई। उसी बीच कुछ छूटे सामान को लेने के लिए घायल कर्मी ऊपर चढ़ा था, तभी यह हादसा हो गया। कहीं न कहीं रेल प्रशासन से इस घटना में सुरक्षा में चूक हुई है।
जाँच टीम बनी
कोचिंग डिपो की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा मानकों की पुन: समीक्षा की बात कही है। इसके साथ जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है।
सीनियर डीसीएम, बिलासपुर रेल मंडल अनुराग कुमार सिंह का कहना है, कोचिंग डिपो में घटना हुई है। घटना के बाद घायल निजी कर्मी को तत्काल अपोलो में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही घटना की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।
