Begin typing your search above and press return to search.

CG news: उपसरपंच की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, सरपंच पति समेत नौ गिरफ्तार, ड्रोन कैमरे के ज़रिए पुलिस ने तलाशा नदी में शव

CG News: उपसरपंच की हत्या कर सरपंच पति ने महानदी में लाश फेंक दी। पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से नदी से शव बरामद किया। मामले में सरपंच पति समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

CG news: उपसरपंच की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, सरपंच पति समेत नौ गिरफ्तार, ड्रोन कैमरे के ज़रिए पुलिस ने तलाशा नदी में शव
X
By Radhakishan Sharma

CG News: जांजगीर। पंचायत की राशि को बंदरबाट करने के विवाद में उपसरपंच की सरपंच पति ने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर महानदी में लाश फेंक दी। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने 48 घंटे तक महानदी में तलाश के बाद देर रात शव को बाहर निकाला है। ड्रोन कैमरे और एसडीआरएफ की मदद से शव को पुलिस ने बरामद किया है। मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही का उपसरपंच महेंद्र बघेल दो दिनों पहले रहस्यमई तरीके से रात को गायब हो गया था। घर वालों से रात 9:00 बजे उसकी बात हुई उसके बाद कोई बात नहीं हुई। वह घर भी वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद हो गया। रात भर खोजबीन के बाद परिजनों ने 7 सितंबर को बिर्रा थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने परिजनों के बताएं अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इधर उप सरपंच महेंद्र बघेल के गायब होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर कल आठ सितंबर को चक्काजाम कर दिया। जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा।

परिजनों ने बताया कि रात 9:00 बजे सरपंच पति राजकुमार साहू का फोन उप सरपंच महेंद्र बघेल को आया था। जिस पर महेंद्र बघेल निकाल कर गया और रात 10:00 बजे से उसका फोन बंद हो गया सरपंच पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण डटे रहे। वही सरपंच पति राजकुमार साहू को जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अन्य आठ साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया उससे पूछताछ के आधार पर उसके आठ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

लेनदेन के विवाद के चलते उपसरपंच को शराब पिलाने के बहाने सरपंच पति ने पहले गांव के स्कूल परिसर में बुलाया फिर साथियों के साथ गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया।

ड्रोन कैमरे से तलाश

आरोपियों के बयान के आधार पर एसडीआरएफ की मदद से पुलिस ने कर ही गांव से लेकर महानदी के अंतिम छोर तक ड्रोन के सहारे तलाश शुरू की। करही से लेकर चंद्रपुर तक के नदी से लगे गांव में कोटवारों और सरपंचों को भी सूचना भिजवाकर पुलिस ने तलाश में मदद मांगी। नदी में नाव चलाने वालों और मछली पकड़ने वालों की भी इस काम में लगाया गया। पुलिस की कई टीम में नदी किनारे के गांव के ग्रामीणों से संपर्क करती रही प्रशिक्षित गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से तलाश की गई। जिस पर कल देर शव बरामद कर लिया गया है। आज आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जायेगा।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story