Begin typing your search above and press return to search.

CG News: उद्घाटन के एक महीने बाद गिरी कन्वेंशन सेंटर की छत, EE और AE सस्पेंड

CG News: देवी अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन सेंटर हाल की छत और फॉल सीलिंग उद्घाटन के एक महीने बाद ही गिर गया । इसका निर्माण डीएमएफ मद से स्वीकृत 17 करोड़ रुपए की राशि से किया गया था। मामले में जांच के बाद आयुक्त हाउसिंग बोर्ड अवनीश शरण ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया है।

CG News: उद्घाटन के एक महीने बाद गिरी कन्वेंशन सेंटर की छत, EE और AE सस्पेंड
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: कोरबा। देवी अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन सेंटर हाल की छत और फॉल सीलिंग उद्घाटन के एक महीने बाद ही गिर गया । इसका निर्माण डीएमएफ मद से स्वीकृत 17 करोड़ रुपए की राशि से किया गया था। मामले में जांच के बाद आयुक्त हाउसिंग बोर्ड अवनीश शरण ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया है।

डीएमएफ मद से बनाए गए कन्वेंशन हॉल की छत उद्घाटन के 1 महीने बाद ही गिर गई। इसकी निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड थी। मामले में हाउसिंग बोर्ड आयुक्त अवनीश शरण ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया है।

कोरबा जिले में 17 करोड रुपए की लागत से अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन सेंटर हाल का निर्माण हाउसिंग बोर्ड के द्वारा किया गया था। कन्वेंशन हाल DMF मद से स्वीकृत 17 करोड रुपए से बना था। पिछले माह इसका उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के एक माह बाद ही कन्वेंशन सेंटर हाल का छत और फॉल सीलिंग भरभराकर गिर गया ।

इस मामले में कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने हाउसिंग बोर्ड आयुक्त अवनीश शरण के संज्ञान में यह मामला लाया था। जिस पर हाउसिंग बोर्ड आयुक्त अवनीश शरण ने छत्तीसगढ़ के निर्माण मंडल के अपर आयुक्त से जांच करवाई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि निर्माण कार्य में गंभीर तकनीकी खामियां और गुणवत्ता में भारी कमी रही है। इस गंभीर लापरवाही से मण्डल की साख को गहरा आघात पहुंचा है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद सहायक अभियंता कांशी प्रकाश पैकरा और कार्यपालन अभियंता आर. के. दंदेलिया को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल मुख्यालय, संभाग- जगदलपुर निर्धारित किया गया है।

Next Story