Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ट्राइबल में खरीदी घोटाला: 50 हजार की रोटी मेकर मशीन को 7.95 लाख में खरीदा, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश, फाइल किया तलब

CG News: आदिम जाति कल्याण विभाग ट्राइबल में खरीदी घोटाला फूटा है। रोटी मेकर मशीन खरीदी में जमकर गोलमाल किया गया है। 50 हजार रुपये की रोटी मेकर मशीन को विभाग के अफसरों ने सात लाख 95 हजार रुपये में खरीदी है। सरकारी खजाने को विभाग के अफसरों ने जमकर चूना लगाया है।

CG News: ट्राइबल में खरीदी घोटाला: 50 हजार की रोटी मेकर मशीन को 7.95 लाख में खरीदा, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश, फाइल किया तलब
X
By Neha Yadav

CG News: रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग ट्राइबल में एक बार फिर अफसरों ने जमकर घोटाला किया है। रोटी मेकर की खरीदी में सरकारी खजाने को लुटने का काम किया है। 50 हजार रुपये कीमत वाले रोटी मेकर को विभाग ने अधिकारियों ने सात लाख 95 हजार रुपये में खरीदा है। लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने जांच का निर्देश दिया है। मंत्री के निर्देश के बाद घोटालेबाज अफसरों से लेकर मातहतों और आपूर्तिकर्ता एजेंसी संचालक में हड़कंप मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग जिसे ट्राइबल डिपार्टमेंट के नाम से जाना जाता है, खरीदी घोटाला सामने आया है। ट्राइबल के अफसरों ने जिस रोटी मेकर मशीन की बाजार में कीमत 50 से 60 हजार रुपये है, उसे करीब 7.95 लाख रुपये में खरीदा।

खरीदी में ऐसा फर्जीवाड़ा इसके पहले कभी देखने में नहीं आया है। कई-कई गुना ज्यादा में रोटी मेकर की खरीदी की गई है। रोटी मेकर के अलावा स्टील के जग सहित अन्य खरीदी में गड़बड़ी के आरोप विभाग पर लगते रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों ट्राइबल विभाग के अधिकारियों के कारनामों की ज्यादा चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में डाले जा रहे पोस्ट का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यूर्जस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट्स का आलम ये कि विभाग के कामकाज से लेकर पूर्व में की गई खरीदी और गड़बड़ियों का भांडा भी फोड़ रहे हैं। और सवाल भी उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभाग की लगातार भद पिट रही है।

मंत्री ने मंगाई फाइल, दिए जांच के निर्देश

विभागीय मंत्री राम विचार नेताम ने प्रमुख सचिव आदिम जाति विकास विभाग को खरीदी की जांच करने और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने कहा है। मंत्री ने खरीदी की फाइल भी तलब की है। जानकारी के अनुसार विभाग ने प्रयास संस्था के जरिए रोटी मेकिंग मशीन के अलावा कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल,कुर्सी एवं अन्य सामानों की खरीदी की है। मंत्री के कड़े निर्देश और फाइल अपने पास मंगाने के बाद विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story