Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ में तेंदुए ने बच्ची को बनाया शिकार! चीखें सुन दौड़े मां-बाप, राज्य के दो गांव में फैली सनसनी

गरियाबंद जिले में तेंदुए ने जहां 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया वही बालोद जिले में किसान की बाड़ी में तेंदुआ घुस गया। दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

CG News: छत्तीसगढ़ में तेंदुए ने बच्ची को बनाया शिकार! चीखें सुन दौड़े मां-बाप, राज्य के दो गांव में फैली सनसनी
X

CG News

By Radhakishan Sharma

बालोद/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में तेंदुए की दहशत देखी गई गरियाबंद जिले में जहां खेत में तेंदुए ने 7 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाने की कोशिश की तो वही बालोद जिले में किसान की बाड़ी में तेंदुआ घुस गया। जिसके चलते गांव में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

पहली घटना गरियाबंद के छुरा ब्लॉक के सरायपाली गांव की है। कल रविवार की दोपहर यहां किसान घनश्याम गोंड अपनी पत्नी और सात साल की बेटी जया गोंड के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे जबकि बेटी खेत के मेड में बैठकर खेल रही थी। अचानक जंगल से गांव में घुसे तेंदुआ ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने चीखने की आवाज सुन किसान और उसकी पत्नी दौड़ते हुए आए और बच्ची को बचाने के लिए बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से भीड़ गए। एकाएक हमले से घबरा तेंदुआ बच्ची को छोड़ भाग निकला।

बच्चों को उसके माता-पिता ने इलाज के लिए तत्काल छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां बच्ची का इलाज जारी है। वही वन विभाग में इसमें पीड़िता के इलाज के लिए मुआवजा देने की बात कही है। दूसरी घटना में बालोद ब्लॉक के गुरुर वन परिक्षेत्र के कंकालिन गांव में तेंदुआ देखा गया। कल रविवार की देर रात तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव में घुस आया। यहां शिकार की तलाश में तेंदुआ किसान बलराम गोटी के बाड़ी में घुस गया। आज ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। वही तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Next Story