Begin typing your search above and press return to search.

CG News: तालाब में डुबने से तीन पुलिसकर्मियों के बेटों की मौत, एसपी पहुंचे मौके पर...

CG News: तीन पुलिसकर्मियों के बेटे तालाब घूमने गए थे। इस दौरान तीनों तालाब में नहाने उतर गए। गहराई में चले जाने के चलते तीनों की डूब कर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस परिवार में शोक की लहर है।

CG News: तालाब में डुबने से तीन पुलिसकर्मियों के बेटों की मौत, एसपी पहुंचे मौके पर...
X
By Radhakishan Sharma

CG News: कोरबा। तालाब में डूबने से तीन पुलिसकर्मियों के बेटों की मौत हो गई। तीनों बच्चे आपस में दोस्त थे और आज नहाने के दौरान तालाब में नहाने उतर गए पर गहराई में जाने से उनकी मौत हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस विभाग के तीन कर्मचारियों के बच्चे आपस में दोस्त थे तीनों आज दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिसदी तालाब में घूमने गए थे। यहां तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतर गए। नहाने के दौरान तीनों गहराई में समा गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब बच्चों के शवों को तैरते देखा तो उन्होंने तालाब से निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल भी गए। तीनों के शवों का पीएम करवाया जाएगा।

मृतकों में शामिल 13 वर्षीय आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा और 12 वर्षीय प्रिंस जगत के पिता दिवंगत जगत पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। वही 9 वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं।

घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद बच्चों के घरों में और अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

Next Story