Begin typing your search above and press return to search.

CG News: तालाब में डुबने से हाथी के बच्चे की मौत, रातभर तालाब के आसपास जमा रहा हाथियों का झुंड, बच्चे को तालाब से निकालकर जंगल चले गए हाथी

CG News: रायगढ़ जिले के बंगुरसिया सर्किक के गांव बड़झरिया के तालाब में हाथियों का झूंड नहा रहा था। इसमें हाथियों के बच्चे भी शामिल थे। इसी में एक बच्चा तालाब के गहरे पानी में चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद हाथियों का झूंड पूरी रात तालाबा के किनारे जमे रहे। सुबह के वक्त तालाब से बच्चे को निकाला और किनारे रखकर हाथियों का झूंड जंगल की ओर कूच कर गया। कड़ाके की ठंड में पूरी रात हाथियों का झूंड तालाब के आसपास मंडराते रहा और उसी अंदाज में चिंघाड़ते भी रहे। हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण पूरी रात दहशत में जागते रहे।

CG News: तालाब में डुबने से हाथी के बच्चे की मौत, रातभर तालाब के आसपास जमा रहा हाथियों का झुंड, बच्चे को तालाब से निकालकर जंगल चले गए हाथी
X
By Radhakishan Sharma

CG News: रायगढ़। रायगढ़ जिले के बंगुरसिया सर्किक के गांव बड़झरिया के तालाब में हाथियों का झूंड नहा रहा था। इसमें हाथियों के बच्चे भी शामिल थे। इसी में एक बच्चा तालाब के गहरे पानी में चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद हाथियों का झूंड पूरी रात तालाबा के किनारे जमे रहे। सुबह के वक्त तालाब से बच्चे को निकाला और किनारे रखकर हाथियों का झूंड जंगल की ओर कूच कर गया। कड़ाके की ठंड में पूरी रात हाथियों का झूंड तालाब के आसपास मंडराते रहा और उसी अंदाज में चिंघाड़ते भी रहे। हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण पूरी रात दहशत में जागते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम आज मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे दफनाया जाएगा।

रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया सर्किल के बडझरिया गांव के तालाब में शुक्रवार शाम एक हाथी के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। हाथी के बच्चे की उम्र 6 महीने का था, वह अपने झुंड के साथ नहा रहा था। नहाते वक्त तालाब के गहराई में जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हाथियों का दल तालाब से निकलकर किनारे खड़े हो गए और चिंघाड़ने लगे। हाथियों के चिंघाड़ से ग्रामीण डर के मारे घरों से निकलकर सुरक्षित जगहों पर जा छिपे। कड़ाके की ठंडके बीच ग्रामीणों ने रात जंगल में गुजारी। पूरी रात जागते रहे और हाथियों की आहट लेते रहे। जैसे ही सुबह हुई,हाथियों का दल एक बार फिर तालाब में उतरा। मृत बच्चे को तालाब से निकालकर किनारे रखा और वापस हाथियों का दल जंगल की ओर कूच कर गया। हाथियों के जंगल की ओर रवाना होने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पीएम के बाद शव को दफनाया जाएगा।

आसपास के गांव में विचरण कर रहे हाथियों का दल

रायगढ़ वन मंडल के वन ग्रामों के करीब हाथियों का दल बीते एक महीने से लगातार विचरण कर रहा है। धान की फसल को चौपट करने के बाद हाथियों का दल जंगल के करीब बने खरीद केंद्र पहुंचकर धान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हाथी का एक और बच्चा डूबा था तालाब में

हाल के दिनों में रायगढ़ वन मंडल में ही हाथी का एक और बच्चा तालाब में डूब गया था। हालांकि ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया था। तालाब से निकालने के बाद हाथी को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया था।

Next Story