Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शराब पीने बियर बार पहुंचे जब छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक, जानिए फिर क्या हुआ

CG News: छत्तीसगढ़ क़े एक पुलिस अधीक्षक देर रात बियर बार में शराब पीने पहुंच गए. उसके बाद जो हुआ, वह बड़ा दिलचस्प रहा.

CG News: शराब पीने बियर बार पहुंचे जब छत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक, जानिए फिर क्या हुआ
X
By Neha Yadav

CG News: रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बियर बार में एसएसपी संतोष सिंह सिविल ड्रेस में पहुंचे। ग्राहक बन मीनू देख उन्होंने शराब का ऑर्डर किया. सादे ड्रेस में पहुंचे एसएसपी को बार संचालक पहचान नहीं पाए और उनके द्वारा ऑर्डर दिए जाने पर ड्रिंक सर्व कर दिया। इसके बाद एसएसपी के इशारे पर बाहर खड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की गई। निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैफे और रेस्टोरेंट पर भी कार्यवाही हुई।

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को लगातार वीआईपी रोड़ क्षेत्र में देररात तक कैफे,रेस्टोरेंट,बार खुलने की शिकायत मिल रही थीं। शिकायत मिलने पर एसएसपी संतोष सिंह देर रात 1 बजे ग्राहक बनाकर कई रेस्टोरेंट में सिविल ड्रेस में पहुंचे। उन्होंने वहां ऑर्डर देखकर शराब मंगवाया। ऑर्डर पर शराब सर्व करने पर टीम से कार्यवाही करवा दी। इस दौरान निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित कैसे एवं रेस्टोरेंट पर भी कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब के साथ तथा सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कुछ आरोपियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट और 6 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई।

एसएसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणिशंकर चंद्रा द्वारा भी अन्य टीमें बनाकर वीआईपी रोड़ स्थित रेस्टोरेंट एवं कैफे का मुआयना किया। कार्यवाही के दौरान पुलिस पिंटू ढाबा, पाजी द पिंड, सरदार द किचन, थे लिविंग रूम कैफे तथा द बर्न हाउस कैफे पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, तीन नग हुक्का पाइप, एवं तीन नग हल्का पॉट जब्त किया गया है। एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा आबकारी विभाग को भी लाइसेंस कैंसिल करने के लिए पत्र लिखा गया है।

कार्यवाही के दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत द लिविंग रूम कैफे एवं थाना माना क्षेत्र अंतर्गत एरिया 36 रेस्टॉरेंट एवं कैफे तथा द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक कैफे संचालित करते एवं शराब बिक्री करते पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये। मैनेजर के साथ मालिकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

थाना माना में

01.एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

02.द बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार पिता दयाराम जाटवार उम्र 24 साल निवासी सरसींवा सारंगढ़ को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का एवं हुक्का का तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

थाना तेलीबांधा

01.होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड़ उम्र 21 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्रंअंतर्गत बबलू ढ़ाबा पास आरोपी अमनदीप पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवाीस महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना मंदिर हसौद

01.पिन्टू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेेंन्रद सिंग पिता हरवंश सिंग उम्र 45 साल निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

02.थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन सफ़ायर ग्रीन फेस 1 थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

03.होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर

होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते कुल 05 आरोपी आकाश धु्रव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story