Begin typing your search above and press return to search.

CG News: एसएसपी रजनेश सिंह की मार्मिक अपील, सोशल मीडिया यूर्जस जमकर कर रहे वीडियो वायरल

CG News: बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भावी पीढ़ी की चिंता करते हुए एसएसपी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वे आम लोगों और खासकर युवाओं से अपील करते सुनाई दे रहे हैं। वे युवाओं से अपील कर रहे हैं कि घर से जब दोपहिया वाहन लेकर निकलें तो गाड़ी में बैठने से पहले हेलमेट जरुर लगाएं।

CG News: एसएसपी रजनेश सिंह की मार्मिक अपील, सोशल मीडिया यूर्जस जमकर कर रहे वीडियो वायरल
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भावी पीढ़ी की चिंता करते हुए एसएसपी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वे आम लोगों और खासकर युवाओं से अपील करते सुनाई दे रहे हैं। वे युवाओं से अपील कर रहे हैं कि घर से जब दोपहिया वाहन लेकर निकलें तो गाड़ी में बैठने से पहले हेलमेट जरुर लगाएं। ड्रिंक एंड ड्राइविंग कतई ना करें। एसएसपी इसे लेकर मानवीय और कानूनी दोनों ही पहलुओं की जानकारी दे रहे हैं। मानवीय पहलू ये कि नशा कर गाड़ी चलाने से खुद को तो नुकसान होगा,साथ ही सड़क पर वाहन चलाने वाले निर्दोष व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस अपना काम कानून के अनुसार सख्ती के साथ करेगी। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती कर रहे हैं। गाड़ी की जब्ती और जुर्माना ठोका जा रहा है। ऐसे लोगाों को जेल भी भेजा जा रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा और लोगों में आई जागरुकता के चलते बीते वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 22 फीसदी कमी आई है।

हमने लगातार लोगों को जागरुक किया। बाइक सवारों में हेलमेट की आदत डालने और सुरक्षागत कारणों को समझाते हुए सात हजार लोगों को हेलमेट का वितरण किया है है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। प्रोनजोन में दुर्घटनाओं में कमी आई है।

ड्रिंक इन ड्राइविंग और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हमने डीएसपी ट्रैफिक और एडिशनल एसपी कोे इस संबंध में लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक लोग हेलमेट पहनने जागरुक ना हो जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी हालत में नशा ना करे, नशे से दूर रहे। हिदायत देते हुए कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो गाड़ियों की जब्ती होगी और जेल भी जाना पड़ेगा। गुंडा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पुलिस कर रही है।

देखें वीडियो



बिना हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई

22, 23 एवं 24 नवंबर को सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर बिलासपुर जिले में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व से चिह्नित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया चालकों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल 174 वाहन चालकों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 46 प्रकरणों में धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

Next Story