Begin typing your search above and press return to search.

CG News: SSP ने अफ़सरों को किया सम्मानित, नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिस अफ़सरों को थाने पहुंचकर किया सम्मान

CG News: नशे के सौदागरों, तस्कर और ड्रग पैडलर के ख़िलाफ़ एसएसपी रजनीश ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. संपत्तियों को फ्रीज करने से लेकर तस्करों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. NDPS एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने आरोपियों को कठोर दंड से दंडित किया है. अभियान को गंभीरता से चलाने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को एसएसपी रजनेश सिंह ने सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला अभियान है जिसमे एसएसपी ने मातहत अफसरों का हौसला बढ़ाते हुए थाने पहुंचकर शाबाशी दी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

CG News: SSP ने अफ़सरों को किया सम्मानित, नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिस अफ़सरों  को थाने पहुंचकर किया सम्मान
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर. नशे के सौदागरों, तस्कर और ड्रग पैडलर के ख़िलाफ़ एसएसपी रजनीश ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. संपत्तियों को फ्रीज करने से लेकर तस्करों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. NDPS एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने आरोपियों को कठोर दंड से दंडित किया है. अभियान को गंभीरता से चलाने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को एसएसपी ने सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला अभियान है जिसमे एसएसपी ने मातहत अफसरों का हौसला बढ़ाते हुए थाने पहुंचकर शाबाशी दी और सम्मानित किया है.=

बिलासपुर जिले में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को दंडित कराने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपीगण कठोर कारावास से हुए दंडित नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने कठोर कारावास से दंडित किया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह ने NDPS एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को सम्मानित किया है.

विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट ने प्रकरणों के विचारण के बाद इन आरोपियों को कठोर कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया है.

  • अजीत साहू पिता श्याम साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • घनश्याम साहू पिता रामभजन साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • जोगनी कुर्रे पति छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • अक्षय कुर्रे पिता छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • मनीषा टंडन निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • प्रमोद ध्रुव पिता मेहत्तर ध्रुव, निवासी मगरपारा थाना सिविल लाइन → 4 वर्ष का कठोर कारावास
  • छोटू उर्फ अख्तर पिता नूर अली, निवासी बॉम्बे आवास बंधवापारा थाना सरकंडा → 10 वर्ष का कठोर कारावास
  • मोहम्मद जाहिद पिता मोह. सोहेल, निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास
  • अजय वर्मा पिता रामरतन वर्मा, निवासी सीपत थाना सीपत → 4 वर्ष का कठोर कारावास
  • मुकेश साहू पिता कमलेश साहू, निवासी कोटा थाना कोटा को 4 वर्ष का कठोर कारावास

ये हैं उत्कृष्ट विवेचना करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जिन्हें SSP ने किया सम्मानित

उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन में स्वयं उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

सर्विस बुक में होगा रिकॉर्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन पुरस्कारों को संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में अंकित क्रेन का निर्देश दिया है.

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story