CG News: स्प्राइट की बॉटल में शराब, स्कूल की छात्राओं से मंगवाता था चिप्स, दो बार निलंबित हेड मास्टर पर फिर गिरी गाज
शराबी शिक्षक की करतूत देखिए। स्प्राइट की बोतल में शराब भरकर स्कूल ले आता था और बच्चों के बीच ठंडा पीने के बहाने शराब की चुस्कियां लेता था। शराब पीने के बाद नशे में लुढ़क जाया करता था। शराबी हेड मास्टर की करतूत को देखते हुए डीईओ ने उसे सस्पेंड कर दिया है। NPG.NEWS ने मंगलवार को शराबी हेड मास्टर के वायरल वीडियो के साथ खबर प्रकाशित की थी। एनपीजी की खबर को संज्ञान लेते हुए डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिपरा में संचालित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है।

CG News
बालोद। स्प्राइट की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पीने वाले प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने निलंबित कर दिया है। डौंडी विकासखंड के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चिपरा के प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर 24 जून को अपने कक्ष में स्प्राइट की बोतल में शराब मिलाकर सेवन कर रहे थे। तभी भाजपा नेताओं ने स्कूल पहुंच कर उन्हें शराब पिता हुआ पकड़ा गया था। मामले की जानकारी लगने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
कुसुमकसा मंडल के भाजपा नेता मंगलवार को चिपरा गए थे। वे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तभी प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर एक कोल्डड्रिंक की बोतल पकड़े हुए थे और कोल्डड्रिंक पी रहे थे। तभी जब उनसे स्कूल में पढ़ाई के बारे में पूछताछ की गई तो वे उन्होंने हिलते हुए जवाब दिया फिर पता चला कि प्रधान पाठक ने शराब पी रखी है, जिसकी शिकायत डौंडी बीईओ रोहित सिन्हा से की गई। प्रधानपाठक के शराब पीने की जांच कराने ले गए, जहां शराब पीने की पुष्टि भी हुई। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया। इस दौरान उन्हें निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
शराब पीने के लिए छात्राओं से चिप्स मंगवाता था हेड मास्टर-
शराबी प्रधान पाठक कन्या स्कूल की छात्राओं को दुकान से चिप्स मंगाने भेजते थे और चिप्स के शराब पीते थे। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रधान पाठक पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं।
दो बार मिली निलंबन की सजा,इसके बाद भी नहीं आया सुधार-
ग्रामीणों की मानें तो इससे पहले भी शराब पीकर स्कूल आने के मामले में प्रधान पाठक सरजूराम ठाकुर को निलंबित किया जा चुका है। फिर भी वे बार-बार गलती दोहरा रहे हैं, जो समझ से परे है। शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में शिक्षा विभाग द्वारा शराबी प्रधान पाठक की नियुक्ति की गई है। दो बार निलंबित होने के बाद भी शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक को वहीं पदस्थ किया, जो समझ से परे है। वहीं इस मामले में प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इस मामले में प्रधान पाठक के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
