Begin typing your search above and press return to search.

CG News: खासियतः एएसी ब्रिक से बना है CG का यह सरकारी कांप्लेक्स: पर्यावरण के अनुकूल और अग्निरोधक भी, ध्वनि इंसुलेशन, भूकंप रोधी और लागत भी कम...

CG News: पुराना बस स्टैंड जंक्शन के पास इमलीपारा रोड में भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इमलीपारा कांप्लेक्स बनकर तैयार है. एएसी ब्रिक से बना है CG का यह सरकारी कांप्लेक्स: पर्यावरण के अनुकूल और अग्निरोधक भी, ध्वनि इंसुलेशन,भूकंप रोधी और लागत भी कम आया है।

CG News: खासियतः एएसी ब्रिक से बना है CG का यह सरकारी कांप्लेक्स: पर्यावरण के अनुकूल और अग्निरोधक भी, ध्वनि इंसुलेशन, भूकंप रोधी और लागत भी कम...
X
By Gopal Rao

CG News: बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड जंक्शन के पास इमलीपारा रोड में भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इमलीपारा कांप्लेक्स बनकर तैयार है,जहां पर जल्द ही व्यापार और अन्य गतिविधियां आकार लेगी,पर इस कांप्लेक्स की खासियत कुछ और ही है। इस कांप्लेक्स के निर्माण में लाल ईंटों की जगह एएसी ब्रिक का इस्तेमाल किया गया है,जिसमें पर्यावरण अनुकूल, ध्वनिक इन्सुलेशन और भूकंप रोधी जैसी खूबियां हैं।


इमलीपारा कांप्लेक्स में एएसी ब्रिक याने ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट ब्रिक जो सीमेंट, चूना, फ्लाई ऐश और एल्यूमीनियम पाउडर से बनता है,इसकी खासियत है कि यह पारंपरिक ईंटों की तुलना में लगभग एक-चौथाई से एक-तिहाई तक वज़नी होता है, जिससे इमारत पर कुल भार कम होता है और निर्माण लागत कम होती है। इसके अलावा यह एक उत्कृष्ट थर्मल और ध्वनिक इन्सुलेटर है, जो गर्मी और शोर को कम करता है साथ ही यह आग प्रतिरोधी है, जो आग फैलने के जोखिम को कम करता है। हल्के वज़न और उच्च शक्ति के कारण यह भूकंपीय भार का बेहतर ढंग से सामना कर सकता है। यह बाहर के तापमान को अंदर नहीं आने देता जिससे गर्मी के मौसम में काफी राहत मिलती है,इसके निर्माण में फ्लाई ऐश जैसी औद्योगिक अपशिष्ट के उपयोग होने से इसे और भी पर्यावरण अनुकूल बनाता है। लाल ईंटों की तुलना में इसकी लागत 25 प्रतिशत तक कम होती है। इमलीपारा कांप्लेक्स में कुल 33 हजार एएसी ब्रिक का उपयोग किया गया है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story