Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सियान चेतना अभियान की हुई शुरुआत, SSP की पहल से वरिष्ठ नागरिकों को मिला खुशहाली का नया मंच

छत्तीसगढ़ के IPS व बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह के अनोखे अभियान कहें या फिर चुनिंदा पहल, चाहे जो कह लें, छत्तीसगढ़ में चर्चा होने लगी है। खासकर आईपीएस और आईएएस कैडर के बीच। एसएसपी ने बिलासपुर जिले में वरिष्ठ नागरिक खुशहाली दिवस की शुरुआत कर दी है। सीनियर सिटिजन की चिंता करते हुए एसएसपी ने सियान चेतना का शुभारंभ किया है। अभियान का उद्देश्य भी अपने आप में बेहद प्रभावशाली है- अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर सुरक्षित सियान।

CG News: सियान चेतना अभियान की हुई शुरुआत, SSP की पहल से वरिष्ठ नागरिकों को मिला खुशहाली का नया मंच
X

CG News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने जब से पदभार संभाला है, चुस्त पुलिसिंग के साथ ही समाज को जागरुक करने अभियान भी चला रहे हैं। नाम दिया है चेतना अभियान। सोमवार को इसके सातवें संस्करण की शुरुआत हुई। वह भी तब जब पूरी दुनिया विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस मना रहा था और सीनियर सिटिजन की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहा था।

यह सब भाषणों में ही नजर आया। एसएसपी रजनेश सिंह ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कुछ नया करने की सोची और उत्पीड़न दिवस को खुशहाली दिवस में बदलने की सोची। कहते हैं जब सोच ईमानदार हो और काम करने की ललक, मंजिल मिल ही जाती है। हुआ भी यही। एसएसपी ने चेतना अभियान के सातवें संस्करण को यादगार बनाते हुए वरिष्ठ नागरिक खुशहाली दिवस मनाने का संकल्प लिया और सियान चेतना अभियान की शुरुआत कर दी। यह अभियान वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित रहेगा।

सोमवार को पुलिस लाइन स्थित चेतना हाल में “सियान चेतना” कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला व कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में हुआ। अभियान की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कॉन्फ़ेडरेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु अनोखा प्रयास किया जा रहा है ।

आईजी बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉक्टर संजीव शुक्ला ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक एक बरगद वृक्ष के रूप में है, जिसकी छाया में पूरे समाज का पालन पोषण होता है। एवं परिवार सुसंस्कृत होता है। उन्होंने थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उनके हितों के लिए प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानकर उनके निदान करने हेतु आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा की विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस के स्थान पर हमें विश्व वरिष्ठ नागरिक खुशहाली दिवस मनाना चाहिए, हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न ना हो। उन्होंने जिले में एक माह तक लगातार वरिष्ठ नागरिकों की जागरूकता एवं उनकी सुरक्षा हेतु सियान चेतना कार्यक्रम चलाने की घोषणा की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा उपस्थित थे, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

ह्यूमन लाइब्रेरी जैसे कांसेप्ट आया उभरकर-

चर्चा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किये जिससे ह्यूमन लाइब्रेरी , सियान चेतना केंद्र जैसे नए कॉन्सेप्ट्स भी उभर कर सामने आए । छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कनफेडरेशन के अध्यक्ष डा देवरस ने अपने स्वागत उद्बोधन में विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण दिवस की प्रासंगिकता एवं शुरुआत पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन सत्यभामा अवस्थी व आभार प्रदर्शन चेतना नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने किया। जिले के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने सुझाव और विचार रखे। अपनी समस्या को व्यक्त किए समस्याओ को गंभीरता से सुनकर समस्या का निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा ताकि बिलासपुर जि

इनकी रही मौजूदगी-

संदीप अग्रवाल जिला पंचायत CEO बिलासपुर, अरविन्द प्रशिक्षु IAS बिलासपुर पुलिस के अधिकारी श्री राजेंद्र जायसवाल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अर्चना झा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मंजूलता करकेट्टा DSP पुलिस लाइन, बिलासपुर, भारती मरकाम DSP बिलासपुर, भूपेंद्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक बिलासपुर और वरिष्ठ नागरिक, चेतना मित्र और चेतना सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story