Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शराबी कार चालक ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत

शराबी कार चालक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें तीन युवक और एक युवती की जान चली गई। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं।

CG News: शराबी कार चालक ने दो बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत
X

CG News

By Radhakishan Sharma

जीपीएम। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शराबी ब्रेजा कार चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दो बाइक में सवार चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन युवक और एक युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र की है।

गौरेला– पेंड्रा– मरवाही जिले में पेंड्रा थाना अंतर्गत सेवरा गांव के पास यह हादसा हुआ। शराबी कार चालक के द्वारा आमने सामने टक्कर मारने से दो बाइक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन युवक और एक युवती थी। मिली जानकारी के अनुसार मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 31 बी2 2536 में पेंड्रा की ओर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए जा रहा था। वह फुल नशे में था। इसी दौरान मरवाही की तरफ से आ रही एक बाइक को तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पहले शराबी चालक ने ठोकर मारी फिर दूसरे बाइक को ठोकर मारी। एक बाइक में दो युवक सवार थे और दूसरे बाइक में एक युवक और एक युवती सवार थे।

नशेडी चालक ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को बिलासपुर इलाज के लिए आस पास के लोगों ने देखा तो ले जाने लगे। पर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही युवती ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। वहीं परिजनों के अनुसार आरोपी चालक नशे में धुत्त था और घटना के बाद भी उसे कोई पश्चाताप नहीं था बल्कि वह कह रहा था कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आरोपी की कार से शराब की बोतलें भी जप्त की गई हैं। वहीं हादसे में खुद आरोपी भी घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती करवाया गया है।

मृतकों में कुदरी निवासी 30 वर्षीय राम अवतार गोंड और 28 वर्षीय भूपेंद्र गोंड गिरारी निवासी 25 वर्षीय गंगाराम गंधर्व, बंधी निवासी शानू केवट शामिल है। सभी का शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भिजवाया गया है।

Next Story