CG News: शराबी शिक्षक को अभयदान? JD ने सिर्फ एक इन्क्रिमेंट रोका, CM के सख्त निर्देश के बाद भी जेडी ने दिखाई नरमी
शराब के नशे में धुत शराबी शिक्षक के खिलाफ जेडी ने कड़ी कार्रवाई की है। हास्टल अधीक्षक पोडी उपरोड़ा के अतिरिक्त प्रभार में रहे विनय कुमार झा का एक वार्षिक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी किया है।

CG News
बिलासपुर। शराब के नशे में धुत शराबी अधीक्षक के खिलाफ जेडी ने कार्रवाई की है। हास्टल अधीक्षक पोडी उपरोड़ा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शिक्षक विनय कुमार झा का एक वार्षिक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा ने जेडी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि 29 नवंबर 2024 को 11:30 बजे 50 सीटर बालक छात्रावास लमना वि.खं. पोंड़ीउपरोड़ा का जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोरबा के द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विनय कुमार झा अधीक्षक (मूल पद शिक्षक पूर्व माध्य. शाला कसनिया, वि.ख. पोंड़ीउपरोड़ा) शराब का सेवन कर छात्रावास में सोया हुआ पाया गया। विनय कुमार झा ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। बातचीत करने में लड़खड़ाहट एवं मुंह से दुर्गंध आ रही थी। छात्रों के द्वारा भी बताया गया कि अधीक्षक विनय कुमार झा अक्सर शराब का सेवन कर छात्रावास आते हैं। अतः विनय कुमार झा अधीक्षक 50 सीटर बालक छात्रावास लमना वि.खं. पोड़ीउपरोड़ा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु अनुशंसा सहित पत्र इस कार्यालय को प्रेषित किया ।
जेडी ने अपने आदेश में लिखा है कि जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा को विनय कुमार झा अधीक्षक छात्रावास के संबंध में प्रतिवेदन तथा अनुशंसा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के माध्यम इस कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु पत्र जारी किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा ने अवगत कराया कि विनय कुमार झा को छात्रावास से हटाकर मूल संस्था शासकीय पूर्व मा.शा. कसनिया, वि.ख. पोड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा में भेज दिया गया है। 50 सीटर बालक छात्रावास लमना एक डोरमेट्री आश्रम है।
विनय कुमार झा शिक्षक का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कण्डिका 3 एवं 23 (ख) के विपरीत होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (IV) के अन्तर्गत विनय कुमार झा शिक्षक का एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाती है।
इनको दी जानकारी-
संचालक, लोक शिक्षण संचालनाल।
कलेक्टर, जिला कोरबा ।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा जिला कोरबा।
प्रधान पाठक, शास.पूर्व मा.शा. कसनिया वि.ख. पोड़ीउपरोड़ा, जिला कोरबा।
कार्यालयीन स्थापना खण्ड 03 (टी. संवर्ग) ।
