Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शराब दुकान के रास्ते में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग, निगम ने किया सील, दो कबाड़ी दुकानें हुई सील

CG News: रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 1 ने वार्ड 4 में भनपुरी मुख्य मार्ग में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने और कचरा फैलाने पर शराब दुकान के अहाते को तत्काल सील कर दिया है। इसके अलावा वार्ड 16 में कचरा फैलाने पर दो कबाड़ी दुकानें भी सीलबंद की गयी है। निगमायुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी ने यह कार्यवाही की है।

CG News: शराब दुकान के रास्ते में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग, निगम ने किया सील, दो कबाड़ी दुकानें हुई सील
X
By Radhakishan Sharma

CG News: रायपुर नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान के तहत कार्यवाही की है नगर निगम आयुक्त कुमार विश्वदीप के निर्देश पर शहर में स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में जानकारी मिली कि शराब दुकान में संचालित आहते में प्लास्टिक का प्रयोग कर कचरा फैलाया जा रहा है। इसके अलावा 2 कबाड़ी दुकान भी कचरा फैला रहे हैं। निगमायुक्त कुमार विश्वदीप ने इसके जांच के निर्देश दिए थे। जांच में मामला सही पाए जाने पर शराब दुकान के आहते और दो कबाड़ी दुकानें को सील कर दिया गया हैं।

आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर प्राप्त जनशिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने रायपुर नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर डा. दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 1 अंतर्गत यतियतनलाल वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत भनपुरी मुख्य मार्ग में शराब दुकान के अहाते की स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग और कचरा फैलाया जाना पाया गया। इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने भनपुरी मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के अहाते को तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार नगर निगम जोन 1 अंतर्गत वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 क्षेत्र अंतर्गत संतोषी नगर खमतराई में दो कबाड़ी दुकानों में कचरा फैलाया जाना पाकर और इस सम्बन्ध में प्राप्त जनशिकायत निरीक्षण में सही पाए जाने पर जोन 1 जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित दो कबाड़ी दुकानों को तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी और प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया।

Next Story