Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शहीद जवान को कैबिनेट मंत्री समेत कलेक्टर-एसपी ने दिया कांधा, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

CG News: शहीद जवान नरेश कुमार ध्रुव पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। बीजापुर में सर्चिंग के दौरान नरेश कुमार ध्रुव शहिद हुए थे। कैबिनेट मंत्री सहित कलेक्टर -एसपी ने उन्हें कांधा दिया।

CG News: शहीद जवान को कैबिनेट मंत्री समेत कलेक्टर-एसपी ने दिया कांधा, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
X
By NPG News

Balaudabajar बलौदाबाजार। बीजापुर में रविवार क़ो हुए सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विकासखंड भाटापारा के ग्राम गुर्रा निवासी डीआरज़ी के प्रधान आरक्षक नरेश कुमार ध्रुव वीरगति क़ो प्राप्त हुए थे। शहीद जवान क़ो उनके गृह ग्राम गुर्रा में सोमवार क़ो गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम विदाई गमगीन माहौल में दी गई।

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भाटापारा इंद्र साव,पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शहीद नरेश कुमार ध्रुव के गृह ग्राम गुर्रा पहुंच कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद जवान के शोक संतप्त परिवार क़ो दुःख क़ी इस घड़ी क़ो सहन करने ढांढस बंधाया।

इसके पूर्व शहीद नरेश कुमार ध्रुव का पार्थिव देह सेना के हेलीकाप्टर से हेलीपेड चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार पहुंचा। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी,एसएसपी विजय अग्रवाल ने तिरंगे से लिपटे शहीद जवान पार्थिव देह क़ो कन्धा दिये।

इसके पश्चात हेलीपेड पर शहीद नरेश कुमार ध्रुव पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। प्रधान आरक्षक शहीद नरेश कुमार ध्रुव अपने पीछे माता- पिता, छोटे भाई,पत्नी एवं तीन बच्चे छोड़ गए गये हैं। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

Next Story