Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सेना दिवस पर एक साथ उठेगा लाखों युवाओं का स्वर, वंदे मातरम् से बनेगा कीर्तिमान, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों की ली बैठक

CG News: रायपुर. वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है. 15 जनवरी, सेना दिवस के दिन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन करेंगे. यह आयोजन देश में अपनी तरह का अनोखा माना जा रहा है.

CG News: सेना दिवस पर एक साथ उठेगा लाखों युवाओं का स्वर, वंदे मातरम् से बनेगा कीर्तिमान, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों की ली बैठक
X
By Anjali Vaishnav

CG News: रायपुर. वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है. 15 जनवरी, सेना दिवस के दिन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन करेंगे. यह आयोजन देश में अपनी तरह का अनोखा माना जा रहा है.

इस कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे. मुख्य आयोजन शहर के सुभाष स्टेडियम में होगा, जहां लगभग 20 हजार युवा एक साथ वंदे मातरम् का गान करेंगे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी, वहीं देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.


कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वय और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर भारत का पहला लोकसभा क्षेत्र होगा, जहां एक ही समय पर 5 लाख युवा वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करेंगे. इसके साथ ही 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में वंदे मातरम् गीत का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा वाचन किया जाएगा. सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को वंदे मातरम् के हिंदी अर्थ की प्रतियां भी वितरित की जाएंगी.

बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में होने वाला यह आयोजन इतिहास रचेगा. वंदे मातरम् आज भी विद्यार्थियों और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने में पूरी तरह प्रासंगिक है. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष वी के गोयल, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस के पटेल, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश सिन्हा, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव, एडिशनल डायरेक्टर एविएशन सूरज कुमार साहू, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ ए एस कन्नौजे, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर मनोज पांडेय, एनसीसी से स्क्वाड्रन लीडर एम जोरार, जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एम मिंज, एनटीपीसी के डीजीएम कम्युनिकेशन सहदेव सेठी, डॉ लुकेश्वर सिंह गजपाल (एनएसएस), मृत्युंजय शुक्ला (स्काउट गाइड), प्रवेश जोशी जिला खेल अधिकारी, श्रीकांत चितले कृषि विश्वविद्यालय, लक्ष्मी सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय माना सहित अनेक अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story