Begin typing your search above and press return to search.

CG News: 'महादेव विहार': सेजबहार में ऐतिहासिक लॉन्च! पहले दिन ही 38 बुकिंग, 300+ विजिट्स - अभी पाएं स्विफ्ट कार जीतने का मौका!

Mahadev Vihar Ka Udghatan: ​रायपुर। अष्टविनायक रियल्टीज़ और महादेव वेंचर्स के 'महादेव विहार' आवासीय प्रोजेक्ट का भव्य तीन दिवसीय लॉन्च सेजबहार, ओल्ड धमतरी रोड पर शुरू हो गया है। लॉन्च के पहले दिन ही, इस इवेंट को 300 से अधिक विजिटर्स मिले और 38 प्लॉट्स की बुकिंग दर्ज की गई।

CG News: महादेव विहार: सेजबहार में ऐतिहासिक लॉन्च! पहले दिन ही 38 बुकिंग, 300+ विजिट्स - अभी पाएं स्विफ्ट कार जीतने का मौका!
X
By Chitrsen Sahu

Mahadev Vihar Ka Udghatan: ​रायपुर। अष्टविनायक रियल्टीज़ और महादेव वेंचर्स के 'महादेव विहार' आवासीय प्रोजेक्ट का भव्य तीन दिवसीय लॉन्च सेजबहार, ओल्ड धमतरी रोड पर शुरू हो गया है। लॉन्च के पहले दिन ही, इस इवेंट को 300 से अधिक विजिटर्स मिले और 38 प्लॉट्स की बुकिंग दर्ज की गई।



​अमर ग्रुप ऑफ़ कंपनी के डायरेक्टर, नरेंद्र राठी ने बताया, "पहले दिन की सफलता बताती है कि महादेव विहार सही मायने में शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं वाला प्रोजेक्ट है। इसी सेजबहार लोकेशन पर हमारे दो सक्सेस प्रोजेक्ट और हैं- अमर गोल्फ ग्रीन और गोल्फ ग्रीन फेज 2, जो लगभग बीस लाख वर्गफुट की वेल डेवलप्ड कॉलोनी है, जिसमें 1200 परिवारों के लिए प्लॉटिंग की हुई है। अमर गोल्ड ग्रीन में अभी 500 घर निर्माणाधीन हैं।"



​महादेव वेंचर्स के डायरेक्टर, जगजीत सिंग भाटिया ने बताया, पहले दिन ही 38 बुकिंग्स विजिट्स ने साबित कर दिया है कि यह रायपुर के सबसे हॉट रियल एस्टेट डेस्टिनेशन्स में से एक है।"



​अष्टविनायक रियल्टीज़ के सीएमडी, संतोष लोहाना (विक्की) के अनुसार, "पहले दिन की 300+ विजिटर्स का आंकड़ा, ग्राहकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है। हम ग्राहकों को अगले दो दिन, यानि शनिवार और रविवार को भी प्रोजेक्ट पर विजिट करके प्लॉट बुक करने के लिए आमंत्रित करते हैं।"



​प्लॉट बुक करने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक लकी ड्रॉ का मौका:

​पहला पुरस्कार: स्विफ्ट कार

​दूसरा पुरस्कार: हार्ले डेविडसन

​तीसरा पुरस्कार: एक्टिवा

Next Story