Begin typing your search above and press return to search.

CG News: DEO की चेतावनी, स्कूलों में छात्रों का धरना, प्रदर्शन, तालेबंदी हुई तो BEO और प्राचार्यों पर होगी कार्रवाई

CG News: बेमेतरा के शासकीय स्कूलों में हाल के दिनों में छात्रों द्वारा शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन, तालाबंदी और ज्ञापन सौंपने जैसी गतिविधियों पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 जुलाई 2025 को सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में न होने दिया जाए।

CG News: DEO की चेतावनी, स्कूलों में छात्रों का धरना, प्रदर्शन, तालेबंदी हुई तो BEO और प्राचार्यों पर होगी कार्रवाई
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: बेमेतरा के शासकीय स्कूलों में हाल के दिनों में छात्रों द्वारा शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन, तालाबंदी और ज्ञापन सौंपने जैसी गतिविधियों पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 जुलाई 2025 को सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में न होने दिया जाए।


जारी आदेश में ये कहा गया है कि यह देखा गया है कि विषयवार शिक्षकों की कमी की मांग को लेकर विद्यार्थीगण बिना अनुमति स्कूल परिसर छोड़कर ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं। छात्र नारेबाजी करने या अन्य आंदोलनात्मक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है और अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि यदि किसी विद्यालय में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो संबंधित संस्था प्रमुख और विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर पर प्रक्रिया में है, और जिले स्तर पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सकता।

सभी अधिकारियों और प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विद्यालय परिसर में अनुशासन बना रहे और किसी भी स्थिति में विद्यार्थीगण बाहरी आंदोलनात्मक गतिविधियों में शामिल न हों।

Next Story