CG News: स्कूल के भीतर घुस 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़, किडनेपिंग का प्रयास, प्राचार्य ने नहीं कराई रिपोर्ट
CG News: रायपुर जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में घुसकर बदमाश ने नाबालिग छात्रा को हाथ–बांह पकड़कर अपने साथ ले जाने और अगवा करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर स्कूल के शिक्षक और बच्चे पहुंचे तथा छात्रा को बदमाश के चंगुल से बचाया। इतनी गंभीर घटना के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन ने अपनी तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

CG News: रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल चन्द्रखुरी में पढ़ने वाली 13 साल की 8वीं की छात्रा से बदमाश ने स्कूल परिसर में घुसकर छेड़छाड़ की। उसका हाथ पकड़ कर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इतनी गंभीर घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाना जरूरी नहीं समझा। स्कूल के शिक्षक के मोबाइल से ही छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी थी। वहीं परिजनों की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय चन्द्रखुरी में पढ़ने वाली 13 वर्षीया छात्रा कल 8 सितंबर को स्कूल गई हुई थी। सुबह 11:00 स्कूल की छुट्टी होने पर वह स्कूल से बाहर निकल रही थी तभी विक्की आदिल स्कूल परिसर के अंदर आ गया और जबरदस्ती छात्रा का हाथ और बांह पकड़कर साथ चलने कहते हुए खींचने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर स्कूल के शिक्षक और अन्य बच्चे आए तथा बदमाश विक्की आदिल को पकड़ने लगे। इसी बीच मौका पाकर विक्की आदिल वहां से भाग निकला।
छात्रा ने स्कूल के शिक्षक के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब परिजन स्कूल पहुंचे और छात्रा को ले जाकर मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजनों की शिकायत पर बदमाश विक्की आदिल के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
स्कूल प्रबंधन ने नहीं लिया कोई एक्शन
छात्रा के परिजनों की शिकायत में स्पष्ट है कि बदमाश विक्की आदिल स्कूल परिसर के भीतर घुस कर छात्रा का हाथ पकड़ कर उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था। यदि छात्र ने शोर मचाकर अन्य बच्चों और शिक्षकों को नहीं बुलाया होता तो बदमाश छात्रा को बलपूर्वक स्कूल से ले जाता और कोई भी अनहोनी छात्रा के साथ घट सकती थी। छात्रा ने घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षक के मोबाइल से ही अपने परिजनों को दी थी। इसका मतलब है कि स्कूल के शिक्षकों को भी इस घटना की जानकारी थी। पर स्कूल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही स्कूल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे परिजनों ने छात्रा को ले जाकर थाने में एफआईआर करवाई।
लगातार परेशान कर रहा बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विक्की आदिल बदमाश प्रवृत्ति का है। वह लंबे समय से छात्रा का बाइक में पीछा कर परेशान कर रहा है। छात्रा के परिजनों के द्वारा समझाइश देने पर बदमाश उन्हें फंसवाने की धमकी देता है। परिजनों के द्वारा पहले पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने के चलते उसके हौसले बढ़े हुए थे और उसने स्कूल में घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
