Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ी को बेच दी, वीडियो वायरल होने के बाद संकुल समन्वयक निलंबित

सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ी को बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ सहायक शिक्षिका को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।

CG News: सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ी को बेच दी, वीडियो वायरल होने के बाद संकुल समन्वयक निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

रायपुर। सरकारी स्कूल की किताब एक कबाड़ी को बेचने के मामले में सहायक शिक्षिका को निलंबित किया गया है। सहायक शिक्षिका संकुल समन्वय के पद पर थी। कबाड़ी के द्वारा बोरी में सरकारी स्कूल की पुस्तक भरने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने यह कार्रवाई की है। पूर्णिमा वर्मा सहायक शिक्षक एलबी हैं। वर्तमान में संकुल समन्वयक संकुल सांकरा शासकीय प्राथमिक शाला सांकरा विकासखंड धरसींवा के पद पर पदस्थ हैं। उक्त स्कूल में शाम के समय दो कबाड़ियों के पास गत वर्ष 2024–25 की कुछ पुस्तकें सफेद बोरी में भरी पाई गई। उक्त घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। जिस पर एम मिंज सहायक संचालक, केएस पटले सहायक परियोजना समन्वयक, इंदिरा गांधी एपीसी, रागिनी अवस्थी एवं अंजुम रहमान व्याख्याता के द्वारा जांच दल गठित कर जांच करवाई गई। जांच के बाद सहायक शिक्षिका पूर्णिमा वर्मा का बयान लिया गया।

बयान के आधार पर स्कूल परिसर में शाम के समय दो कबाड़ियों के पास गत वर्ष 2024 25 की कुछ पुस्तकें सफेद बोरी में भरी पाई गई। प्रथम दृष्टया बयान के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों में गत वर्ष की पुस्तकें शाला परिसर के मैदान में कबाड़ियों को बुला कर उनसे बोरी में भरना पाया गया। सहायक शिक्षिका पूर्णिमा वर्मा का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 03,(1),(2),(3) के सर्वथा विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 के नियम 09 के तहत पूर्णिमा वर्मा सहायक शिक्षक एलबी वर्तमान में संकुल समन्वयक सांकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एवं विभागीय जांच भी गठित की गई। निलंबन अवधि में पूर्णिमा वर्मा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा नियत किया गया है।

Next Story