Begin typing your search above and press return to search.

Sarguja Dam Collapse: छत्तीसगढ़ में बारिश से हाल बेहाल, फिर एक बांध टूटने से मची तबाही, 10 एकड़ में लगी फसल बर्बा, चिंता में किसान…

Sarguja Dam Collapse:

Sarguja Dam Collapse: छत्तीसगढ़ में बारिश से हाल बेहाल, फिर एक बांध टूटने से मची तबाही, 10 एकड़ में लगी फसल बर्बा, चिंता में किसान…
X
By Neha Yadav

Sarguja Dam Collapse: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. बिलासपुर और सरगुजा संभाग में काफी बारिश हो रही है. बीते दिनों बलरामपुर में बारिश के वजह से 40 साल पुराना लूतिया बांध टूट गया था. बांध टूटने से बाढ़ आ गया जिसकी चपेट ने आकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीँ अब सरगुजा में एक बाँध टूट गया.

शनिवार सुबह 9 बजे सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरसा में बने गेरसा बांध का बड़ा हिस्सा अचानक टूट गया. जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार रात से ही बांध में रिसाव शुरू हो गया था. वहीँ, सुबह तेज बहाव के और अधिक जलस्तर के कारण बांध एक हिस्सा टूट गया.

अचानक बाँध टूटने से इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही आसपास कोई रिहायशी इलाका नहीं था. वरना कोई बड़ी घटना हो सकती है. हालांकि बाँध टूटने से 30 एकड़ फसल बर्बाद होने की सम्भाना है. करीब 10 एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एरिगेशन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों का कहना है पानी का स्टार काम होने के बाद मरम्मत का कार्य किया जायेगा.

गेरसा जलाशय बांध का निर्माण 1991-92 में किया गया था. काफी सालों से इसकी मरम्मत नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया शुक्रवार रात से ही रिसाव हो रहा था. जब शनिवार को खेत गए तो देखा बांध के एक साइड गेट के पास सुराख बन गया था. जो धीरे बढ़ गया और फुट गया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story