CG News: 55 अधिकारी और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, कलेक्टर ने भेजा नोटिस, जानिये क्या है पूरा मामला
CG News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सारंगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज(Sarangarh Collector Dr. Sanjay Kannauj) ने एक साथ 55 अधिकारी-कर्मचारियों को भेज दिया.

CG News
CG News: सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सारंगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज(Sarangarh Collector Dr. Sanjay Kannauj) ने एक साथ 55 अधिकारी-कर्मचारियों को भेज दिया. इन अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.
दरअसल, 25 जुलाई को शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी, आदिवासी विकास आदि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कार्यालय में कई अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. अलग अलग विभाग के 55 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
इसे लेकर कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है . सभी अधिकारी-कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्राप्त होने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी.
नोटिस प्राप्त अधिकारी कर्मचारियों के नाम
सारंगढ़ के विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले, कलेक्टोरेट के सहायक ग्रेड 2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, ममता नंदे, भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक कमल सिंह ठाकुर, विकास साहू, सहा.ग्रे.3 गीता नायक, खनिज शाखा के सहा.ग्रे. 2 सूरज महंत, प्रोसेस सर्वर अनुराग नंद, सिपाही ज्योति पाल, खाद्य शाखा के आपरेटर गिरिवर कुर्रे, करम यादव, सहायक प्रोग्रामर इंदु प्रधान, रितेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सहा.ग्रे.2 डी के हरदिहा, संतोष देवांगन, सहा.ग्रे.3 पिंकी कंवर, मिनकेतन जायसवाल, तहसील कार्यालय के सहा.ग्रे. 2 राजेश गुप्ता, अरविंद पटेल, सहा.ग्रे.3 निशांत यादव, कांता उरांव, संजय सिदार, सुभाष उरांव, आॅपरेटर पूजा बरेठ, भृत्य अंजनी अरिल्ले, सोमेश्वर यादव, साधुराम साव, लोक निर्माण विभाग के मानचित्रकार ठाकुर राम राठिया, सहायक मानचित्रकार गिरीश पटेल, सहायक ग्रेड 2 गजेन्द्र यादव, सहायक ग्रेड 3 छवि श्याम धृतलहरे, लोमेश राठिया, सत्यानंद अजगल्ले, नितीश निराला, एन के भारती, स्थल सहायक एस आर अजय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 रविन्द्र पटेल, रूपा रत्नेश, मधु देवांगन, विवेक सिदार, ऑपरेटर पंकज साहू, उमाकांत, चपरासी बाल्मीकि सिदार, जनपद पंचायत सारंगढ़ लेखा अधिकारी मालिकराम लहरे, स्टेशन मास्टर आर एल चौहान, विद्युत विभाग में सहायक ग्रेड 3 ज्योति पटेल, रुस्तम बंजारे और मीन निराला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
