Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सड़कों पर मवेशी: रात 10 से 2 बजे तक सड़कों की निगरानी करेंगे पुलिस के जवान, मवेशियों को सड़क से हटाने का काम भी करेंगे

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह ने मवेशियों के कारण हो रहे हादसे और हादसों में गोवंश के अलावा लोगों की जा रही जान को लेकर चिंता जताई। दोनों आला अधिकारियों ने विभागीय अफसरों की मीटिंग लेकर सड़कों से मवेशियों के जमावड़े को हटाने और रोड एक्सीडेंट पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। नई व्यवस्था के अनुसार अब रात 10 से दो बजे के बीच संबंधित थाने के पुलिस जवानों की टीम हाईवे की निगरानी करेंगे। इस दौरान सड़कों पर बैठे मवेशियों को हकाल कर सुरक्षित पहुंचाएंगे। लापरवाह पशु मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करेंगे।

CG News: सड़कों पर मवेशी: रात 10 से 2 बजे तक सड़कों की निगरानी करेंगे पुलिस के जवान, मवेशियों को सड़क से हटाने का काम भी करेंगे
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की नाराजगी और सख्ती के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसएसपी रजनेश सिंह ने विभागीय अधिकारियों की मीटिंग लेकर नेशनल व स्टेट हाईवे में सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े को हटाने और सड़कों को आवागमन के लिए फ्री रखने का निर्देश दिया है। कलेक्टर व एसपी ने रात 10 से दो बजे तक एनएच और स्टेट हाईवे में निगरानी ढ़ाने का निर्देश दिया है। संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस के जवान एनएच व स्टेट हाईवे की निगरानी करेंगे। रात के समय सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ेंगे। यह व्यवस्था आज रात से ही लागू कर दी गई है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आवारा पशुओं के प्रबंधन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों पर से मवेशियों को हटाने और इसके लिए जिम्मेदार पशु मालिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पिछले दिनों सड़क हादसे में मृत मवेशियों के लिए जिम्मेदार लोगों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है।

कलेक्टर ने कहा कि आमतौर पर सड़कों पर हादसा रात 10 से 2 बजे तक घटित हुई हैं। इस समय पर टीम ज्यादा जागरूक होकर रात्रि गश्त करें। मवेशी यदि इस दौरान झुण्ड स्वरूप में सड़कों पर बैठे मिलें तो उन्हें उस जगह से हटाकर अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जायें। जिन लोगों की ये पशु हैं, उनकी पहचान किया जाये। उनमें टैग लगाकर अथवा ग्रामीणों एवं कोटवार के जरिए मवेशी मालिक की पहचान सुनिश्चित किया जाए। और उन पर तत्काल संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया जाये। बताया गया कि अब तक लगभग 1 दर्जन पशु मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किये गये हैं। कलेक्टर ने इसके लिए ग्रामीणों को जिम्मेदार और जागरूक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद पंचायत, सीएमओ की बैठक लेकर सड़क हादसा रोकने के दिशा-निर्देश दिए। सभी अपने-अपने काम की जिम्मेदारी लें तभी हादसों पर लगाम लगेगी।

कलेक्टर ने बैठक में गोधाम स्थापना की प्रगति की भी समीक्षा की। अब तक केवल 5 स्थानों से पंचायत प्रस्ताव आये हैं। उन्होंने अधिकाधिक पंचायतों से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए ताकि इनकी स्थापना कर बेसहारा मवेशियों को आश्रय दिया जा सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी करियारे सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग, आरटीओ, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story