Begin typing your search above and press return to search.

CG News: MLA बनाम BMO, सड़क हादसे के बाद बिगड़ा माहौल, MLA ने BMO को ऑन-द-स्पॉट किया सस्पेंड, BMO ने लगाए ये आरोप

CG News: सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल है। यही कारण है कि हेल्थ अफसर और जनप्रतिनिधियों के बीच हॉट टॉक विवाद आम बात हो गई है। सीतापुर मार्ग में रोड एक्सीडेंट में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पति गंभीर रूप से घायल था। एंबुलेंस को लेकर सीतापुर एमएलए और बतौली बीएमओ के बीच तकरार और हाट टाक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। गुस्सा का आलम ये कि एमएलए ने आव देखा ना ताव,बीएमओ को सीधे आन द स्पाट सस्पेंड कर दिया। इसे लेकर अब विवाद की स्थिति बनने लगी है।

CG News: MLA बनाम BMO, सड़क हादसे के बाद बिगड़ा माहौल, MLA ने BMO को ऑन-द-स्पॉट किया सस्पेंड, BMO ने लगाए ये आरोप
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: सरगुजा। सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली बीएमओ डॉ संतोष सिंह के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक बीएमओ से एंबुलेंस के बारे में पूछ रहे हैं। बीएमओ का जवाब सुनने के बाद आन द स्पॉट दो आदेश सुना देते हैं। ड्राइवर को हटाओ और फिर आदेश उनको ही सुनाते हुए बोल रहे हैं,आपको सस्पेंड करने का अनुशंसा कर रहा हूं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटाफार्म पर खूब सुर्खियां बटोर लगा है।

इस घटना के बाद बतौली के BMO खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर मारपीट और गाली-गलौज के गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. सिंह का आरोप है कि विधायक टोप्पो ने अस्पताल परिसर में न सिर्फ़ उनके साथ, बल्कि एंबुलेंस चालक के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब दो दिन पहले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी और घायलों को तत्काल एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाई थी।

एंबुलेंस सेवा में हुई देरी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक टोप्पो का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने मौके पर अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताते हुए BMO खंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने की मौखिक अनुशंसा कर दी।

विधायक के तेवर के बाद डॉ. सिंह ने मीडिया के सामने आकर विधायक पर शारीरिक और मौखिक हमला करने का आरोप लगाया। बीएमओ ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि मुझे निलंबित किया गया तो स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मामले को और तूल तब मिला जब इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कथित तौर पर विधायक टोप्पो गाली-गलौज करते हुए नज़र आ रहे हैं।

ये है पूरा मामला-

अंबिकापुर सीतापुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। पति के गंभीर रूप से घायल होने के बाद एंबुलेंस और त्वरित चिकित्सा सुविधा ना मिलने का आरोप लगाते हुए विधायक ने मौके पर पहुंचकर गाली गलौज कर दी। सड़क दुर्घटना में घायल को समय पर एंबुलेंस न मिलने पर विधायक ने जमकर नाराज़गी जताई। स्थानीय स्तर पर इस मामले को लेकर अब राजनीतिक भी होने लगी है।

Next Story