Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर CS अमिताभ जैन सख्त, सरकारी अधिकारियों - कर्मचारियों से वाहन चलाने को लेकर किया ये आग्रह

CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन(Chief Secretary Amitabh Jain) ने गंभीरता से लिया है.

CG News: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर CS अमिताभ जैन सख्त, सरकारी अधिकारियों - कर्मचारियों से वाहन चलाने को लेकर किया ये आग्रह
X
By Neha Yadav

CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन(Chief Secretary Amitabh Jain) ने गंभीरता से लिया है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से वाहन चलते समय हेलमेट पहनने का आग्रह किया है.

इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंताजनक है. इन सड़क दुर्घटनाओं में शासकीय कर्मियों की मृत्यु तथा गंभीर रूप से घायल होने की दुखद घटनाएं प्रकाश में आई है. मोटरयान (संशोधन) अधिनियम 2019 में वाहन चालन के समय नियमानुसार सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग के प्रावधान के आलोक में समस्त वाहन चालकों द्वारा धारण किया जाना अपरिहार्य है. शासकीय सेवकों द्वारा स्वयं, परिवारजन एवं जनसामान्य की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों के अनुपालन की प्रतिबद्धता का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए.

अतएव छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा वाहन चालन के समय अनिवार्यतः सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित किया जावे. इस निर्देश को आपके सभी साथी शासकीय कर्मियों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जावे.

देखें आदेश




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story