CG News: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी संघ का अध्यक्ष, ACB ने किया गिरफ्तार
CG ACB Raid: खैरागढ़ जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष को कलेक्ट्रेट से एंटी करप्शन ब्यूरो ने 9 हजार रुपए रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

CG News
खैरागढ़ l एंटी करप्शन ब्यूरो ने खैरागढ़ जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन संबंधी कार्य के लिए पटवारी 9 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप आयोजन कर कार्रवाई की है।
जिला पटवारी संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे के खिलाफ ग्राम डोकराभाटा निवासी भागचंद कुर्रे ने एसीबी को शिकायत की थी। जमीन संबंधी कार्य के लेकर पटवारी के पास भागचंद कुर्रे कई दिनों से चक्कर लगा रहा था। पटवारी उसका काम नहीं कर रहा था कई दिन घूमाने के बाद काम करने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत पटवारी ने मांगी। मोलभाव के बाद सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ।
किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने शिकायत सत्यापन के बाद ट्रैप का आयोजन किया । खैरागढ़ के अपना बाजार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में आज पटवारी ने 9 हजार रुपए लिए। रिश्वत की रकम लेकर पटवारी कलेक्टर कार्यालय की बैठक में शामिल होने चला गया। एसीबी ने कलेक्ट्रेट में दबिश देते हुए पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
