CG News: खुलेआम रिश्वतखोरी, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने पटवारी को हटाया
पटवारी का खुलेआम रकम लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को नोटिस जारी करते हुए हल्का से हटा दिया है।

CG News: खुलेआम रिश्वतखोरी, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने पटवारी को हटाया
रायगढ। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। खुलेआम किसी काम के लिए नगद राशि लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीण से खुलेआम नगद राशि लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी को नोटिस जारी किया फिर उसे हटा दिया है।
लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरगा में पदस्थ पटवारी रामनाथ सिंह हल्का नंबर 30 का पटवारी है। वह अटल डिजिटल सुविधा केंद्र में किसान से पहले सौदेबाजी किया। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण पटवारी के सामने पहले नोट गिनता है फिर पटवारी उसे टेबल के दूसरी तरफ बुलाकर टेबल के नीचे रकम लेता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वीडियो बनाने की जानकारी भी थी,लालच ने बिगाड़ा खेल-
ग्रामीण जब पटवारी को रुपये दे रहा था,उसी वक्त वीडियो भी बन रहा था। इस बात की आशंका पटवारी को हुई। उसने टोका भी, पर घुसखोरी की लालच में खेल बिगड़ गया और रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
एसडीएम ने पहले नोटिस जारी किया फिर हटा दिया-
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लैलूंगा ने पटवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। जवाब मिलने से पहले ही पटवारी को हल्का से हटाते हुए तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया है।
