Begin typing your search above and press return to search.

CG News: रईसजादों को हुड़दंग करना पड़ा भारी, गेट पर झूलकर गैंगस्टर गाने पर बनाये रील, 15 गिरफ्तार, 8 लग्जरी गाड़ियां जब्त...

CG News: कार की गेट पर झूलकर हुड़दंग मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 8 लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है।

CG News: रईसजादों को हुड़दंग करना पड़ा भारी, गेट पर झूलकर गैंगस्टर गाने पर बनाये रील, 15 गिरफ्तार, 8 लग्जरी गाड़ियां जब्त...
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के बाद अब राजधानी में रैली निकालकर कार में हुड़दंग करना रईसजादों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 लग्जरी गाड़ियां और 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी रायपुर के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 281 बीएनएस, 184, 122, 177, 179 1, के तहत कार्रवाइ्र की गई है।

दरअसल 27 सितंबर को सोशल मीडिया पर कुछ युवकों का कार से रैली निकालकर सड़कों पर हुड़दंग मचाते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी गैंगस्टर गाने पर कार की खिड़कियों से बाहर व गेट पर झूलकर रील बनाये थे। आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडियां पर भी शेयर किया था।

वीडियो सामने आने के बाद रायपुर एसएसपी डाॅ लाल उमेद सिंह ने पुलिस को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। पुलिस ने मामले जांच में पाया गया कि कार सवार सभी आरोपी कटोरा तालाब में इकट्ठा होकर पंचशील नगर होते हुये तेलीबांधा से होकर महासमुंद रोड की ओर हाईवे में निकले थे।

यातायात पुलिस, एसीयू और सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू के नेतृत्व में कार सवार 15 युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 8 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई है।

चारपहिया वाहन, सीजी 04 एन डी 4931 टोयोटा फॉर्च्यूनर (निकिता गवली), होन्डई आई 20 सीजी 04 पी ई 7703 (शैलेद देवांगन), महिन्द्रा थार सीजी 04 पी एल 1111 (मोहित परिहार), होन्डई क्रेटा सीजी 04 क्यू जे 9876 (साधना पाण्डेय), टोयेटा इनोवा सीजी 14 एम बी 5555 (देवराज चौहान), महिन्द्रा एक्सयूवी सीजी 04 पी डी 7886 (हर्ष बिजौरा) व अन्य दो वाहन जिनमें वागेश गंधर्व, वात्सल्य रंजन चौहान, देवकुमार सोनकर, रोशन गवली, राहुल गवली, भरत तारवानी, अभ्युदय मिश्रा, दिनेश दास, अभिषेक राव, वैभव खातरकर, मोहित परिहार, हर्ष बिजौरिया, प्रवीण बघेले, अभिषेक साहू, अभिनव देवांगन समेत अन्य लोगों को पकड़ा गया।

सभी आरोपियों द्वारा असुरक्षित तरिके से वाहन चलाकर खतरनाक तरीके से चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध कमांक 470/2025 धारा 281 बीएनएस, 184, 122/177, 179(1). 194 (बी) (1) एमव्ही. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधक कार्रवाई पृथक से की गई। सभी वाहनों का आरटीओं कार्यालय प्रतिवेदन भेजकर लायसेंस रद्द किये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story