CG News: रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शरद कुमार को डॉक्टरेट की उपाधि, राज्यपाल रमेन डेका ने दी बधाई
CG News: छत्तीसगढ़ के कलिंगा विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा स्नातक स्नाकोत्तर और पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई.

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के कलिंगा विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा स्नातक स्नाकोत्तर और पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई. राज्यपाल रमेन डेका ने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शरद कुमार पांडे को डॉक्टरेट की डिग्री दी गयी.
रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शरद कुमार पांडे को कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी (मैनेजमेंट) की उपाधि प्रदान की गयी. कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें उपाधि दी. शरद कुमार पांडे ने मैनेजमेंट में पीएचडी की है. इनके थीसिस का विषत "Data Privacy Laws and their Impact on Management Strategies." रहा.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- कलिंगा विश्वविद्यालय ने स्थापना के कुछ वर्षों के उपरांत ही मध्य भारत के अग्रणी विश्वविद्यालय में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. उन्होंने विश्वविद्यालयों में प्रदान की जाने वाली अनुसंधानपरक और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विश्व स्तरीय अधो संरचना के लिए विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियां के लिए बधाई दी. राज्यपाल रमेन डेका के साथ दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे.
