Begin typing your search above and press return to search.

CG News: राजधानी से बड़ी खबर: ब्लू वाटर में डूबे छात्र, आधा दर्जन छात्र गए थे घुमने, रेस्क्यू अभियान जारी

CG News: राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ब्लू वाटर में नहाने गए दो छात्रों के डूबने की खबर सामने आ रही है.

CG News: राजधानी से बड़ी खबर: ब्लू वाटर में डूबे छात्र, आधा दर्जन छात्र गए थे घुमने, रेस्क्यू अभियान जारी
X
By Anjali Vaishnav

CG News: राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ब्लू वाटर में नहाने गए दो छात्रों के डूबने की खबर सामने आ रही है. डूबने वाले दोनो छात्र निजी स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं दोनों हॉस्टल में रहते हैं. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है लगातार तलाश कर रही है.

घटना माना थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार दोपहर जयेश साहू और मृदुल वंजारिया अपने 7 से 8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे. मस्ती के दौरान सभी छात्र पानी में नहाने लगे, तभी जयेश और मृदुल गहरे हिस्से में चले गए और वापस नहीं लौट पाए. उनके दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में घटना की सूचना पुलिस को दी गई और राहत कार्य शुरू हुआ.

रेस्क्यू अभियान जारी

सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम को घंटों की मशक्कत के बाद भी छात्रों का पता नही चल पाया है. चेतावनी बोर्ड तो लगाया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के समय आसपास सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

देखें वीडियो


स्थानीय लोगों ने बताया की यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस जगह पर इस प्रकार के जानलेवा हादसे हो रहे हैंं, इससे पहले भी कई लोगों की मौत यहां डूबने से हो चुकी है, इतना ही नहीं इसके अलावा इस जगह से किसी न किस प्रकार की खबर सामने आती रहती है, ब्लू वाटर रायपुर और आसपास के लोगों के लिए एक प्रसिद्ध घूमने की जगह है, लेकिन उचित सुरक्षा व्यवस्था हादसों का कारण बन जाती है. इस ताजा घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे जलाशयों में नहाने या तैरने से पहले सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले वहां न भेजें.



Next Story