Begin typing your search above and press return to search.

CG News: झटका: रायपुर के बड़े अस्पताल ने दुबई की सैर का दिया प्रलोभन, CMO ने कहा No, कर दी कार्रवाई, देखिए आदेश

CG News: छत्तीसगढ़ में चिकित्सकीय पेश को मजाक बनाकर रखा जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है,इसका ताजा उदाहरण रायपुर के एक बड़े अस्पताल द्वारा दिए गए विज्ञापन से समझा जा सकता है। लोगों को ऑफर दिया जा रहा है, हेल्थ चेकअप कराइए और दुबई का सैर कीजिए। इस विज्ञापन पर CMO ने कड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए क्या आदेश जारी किया है।

CG News: झटका: रायपुर के बड़े अस्पताल ने दुबई की सैर का दिया प्रलोभन, CMO ने कहा No, कर दी कार्रवाई, देखिए आदेश
X
By Radhakishan Sharma

CG News: छरायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सकीय पेश को मजाक बनाकर रखा जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है,इसका ताजा उदाहरण रायपुर के एक बड़े अस्पताल द्वारा दिए गए विज्ञापन से समझा जा सकता है। लोगों को ऑफर दिया जा रहा है, हेल्थ चेकअप कराइए और दुबई का सैर कीजिए।

जारी किए गए विज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने इट्सा हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस जारी कर विज्ञापन को निरस्त करने और सूचना देने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने जारी नोटिस में इसे सीधेतौर पर NMC के नियमों और नर्सिंग होम एक्ट में दिए गए प्रावधानों का सीधेतौर पर उल्लंघन माना है। सीएमओ की नोटिस में बाद हड़कंप मच गया है।

इट्सा हॉस्पिटल की ओर से जारी विज्ञापन में कुछ इस तरह लिखा है। "हेल्थ चेकअप कराइए और मौका पाइए दुबाई जाने या टू व्हीलर जीतने का "इस विज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है, उपरोक्त विषयांतर्गत एवं संदर्भित प्रकाशित विज्ञापन "हेल्थ चेकअप कराइए और मौका पाइए दुबई जाने या टू व्हीलर जीतने का " जैसे Unethical अनैतिक विज्ञापन आपके संस्था द्वारा प्रकाशित किया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन NMC के नियमों (Regulation 6.1.1) के अनुसार, कोई भी डॉक्टर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों को लुभाने के लिए विज्ञापन नहीं दे सकता है। एवं आपका यह कृत्य Drugs and Magic Remedies Act, 1954 की धारा 3 और 4 एवं नर्सिंग होम एक्ट का सीधा उल्लंधन है। आपको निर्देशित किया जाता है कि इस विज्ञापन को तत्काल निरस्त कर इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।



आदेश की इनको भी दी जानकारी

  • संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं छ.ग. रायपुर।
  • कलेक्टर, जिला रायपुर।
  • अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर छग।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story