Begin typing your search above and press return to search.
CG News: PSC अध्यक्ष, पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ PSC की पूर्णकालिक चैयरमैन बनी, सरकार ने राजपत्र में किया प्रकाशित
CG News पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य PSC की चैयरमैन नियुक्त किया गया हैं। वे मेंबर और कार्यकारी अध्यक्ष थीं।

CG News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ psc का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस बाबत सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित किया है। बता दें कि टामन सोनवानी के हटने के बाद अभी तक पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं था। सोनवानी के समय बड़ा घोटाला हुआ था। जो चुनाव में बड़ा मुद्दा बना था। नई सरकार ने सीबीआई जांच करवाई और सीबीआई ने तत्कालीन चैयरमैन सोनवानी समेत कई को गिरफ्तार किया था सभी जेल में.है।
पूर्व आईएएस रीता शांडिल्य को सरकार ने psc का नया चेयरमैन नियुक्त,सरकार ने राजपत्र में भी प्रकाशित किया है देखिए आदेश-
Next Story
