Begin typing your search above and press return to search.

CG News: प्रोजेक्ट धड़कन: आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों में बच्चों की हुई निःशुल्क हृदय जांच, 57 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर जिले में प्रोजेक्ट धड़कन के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों का नि:शुल्क हृदय जांच किया गया.

CG News: प्रोजेक्ट धड़कन: आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों में बच्चों की हुई निःशुल्क हृदय जांच, 57 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
X
By Anjali Vaishnav

CG News: रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगातर बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ‘’प्रोजेक्ट धड़कन’’ का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में CM विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, रायपुर जिला प्रशासन द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस अभिनव पहल का उद्देश्य बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना है.

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज शासकीय प्राइमरी स्कूल खपरी आरंग में 42 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें छात्र 19 एवं छात्राएं 23 छात्राएं शामिल थीं एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 खपरी आरंग में कुल स्क्रीनिंग 15 बच्चों का किया गया जिसमें छात्र 08 एवं छात्राएं 07 शामिल थीं और कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story