Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पुलिस बल की मौजूदगी में घरों और झोपड़ियो पर चला बुलडोजर

मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए पुलिस बल की मौजूदगी में घरों और खोपड़ियों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। निगम की इस कार्रवाई से 295 परिवार प्रभावित होंगे। आज सुबह से ही भारी विरोध की स्थिति बनी रही. तोड़फ़ोड़ की कार्रवाई से फके जिले भर से पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई थी. प्रभावितों ने लेक्टर और मंत्री ओपी के बंगले के बाहर धरना दिया।

CG News: पुलिस बल की मौजूदगी में घरों और झोपड़ियो पर चला बुलडोजर
X
By Radhakishan Sharma

रायगढ़। रायगढ़ में मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए प्रगति नगर कॉलोनी में आज से तोड़फोड़ शुरू हो गई। विरोध की आशंका को देखते हुए एसपी दिव्यांग पटेल खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर खड़े रहे। तोड़फोड़ का विरोध करने वाली महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

रायगढ़ में मरीन ड्राइव का निर्माण शनि मंदिर से लेकर कयाघाट कॉलोनी तक होना है। मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए प्रगति नगर समेत नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 295 मकानों को तोड़ा जाना है। इसके लिए नगर निगम ने 12 जून को नोटिस जारी कर मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था।

आज सुबह कयाघाट में निगम की तोड़फोड़ शुरू होने से पहले ही विरोध की आशंका को देखते हुए एसपी दिव्यांग पटेल खुद भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोग विरोध में उतर आए। प्रभावित महिलाएं आक्रोशित हो गई और विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी। इस दौरान महिलाओं की झूमाझटकी भी पुलिसकर्मियों के साथ हुई।

पुलिसकर्मियों ने विरोध करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी कर ली। विरोध करने वाली महिलाओं को पुलिसकर्मी खींचते हुए गाड़ी तक लाए और किसी तरह बड़ी मशक्कत कर गाड़ी में बिठाया। तोड़फोड़ से प्रभावित महिलाओं का आरोप है कि रात 9:30 बजे निगम द्वारा नोटिस दिया और सुबह 8 बजे तक मकान खाली करने कहा। प्रभावितों के अनुसार आज सुबह से निगम अमला तोड़फोड़ करने आ गया। वे लोग सुबह से भूखे प्यासे बैठे हैं। नाराज लोगों ने मंत्री ओपी के बंगले के बाहर पहुंच कर नारेबाजी की।

प्रशासन ने कहा, मकान दिए गए-

प्रगति नगर से विस्थापित हुए लोगों को मां विहार कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया जा रहा है। तत्काल आवास देकर यहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है। लोगों के सामान शिफ्टिंग के लिए नगर निगम की टीमें लगी हुई हैं। नगर निगम का अमला लोडिंग-अनलोडिंग में मदद कर रहा है। लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है।प्रशासन ने दावा किया कि कॉलोनी में पानी बिजली और नाली की व्यवस्था है तथा चारों तरफ बाउंड्री वॉल से सुरक्षित है। प्रशासन ने बताया है कि 47 लोगों को आवास दिया जा चुका है जिसमें करीब 13 लोग शिफ्ट कर चुके हैं। हालांकि तोड़फोड़ से प्रभावितों की संख्या इससे कहीं अधिक (295) हैं।

Next Story