CG News: PM मोदी को मिला बुलेट मोटरसाइकिल: लक्की ड्रॉ में निकला मोदी के नाम से बाइक, जानिये क्या है मामला
CG News: छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत पटना में दुर्गोत्सव समिति के लक्की ड्रॉ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलेट मोटरसाइकिल मिला है। प्रधानमंत्री के नाम से मील बुलेट की सवारी पार्षद राजेश सोनी करेंगे। पढ़िए पीएम के नाम का बुलेट राजेश को लक्की ड्रॉ में कैसे मिला।

CG News: पटना। छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत पटना में दुर्गोत्सव समिति के लक्की ड्रॉ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलेट मोटरसाइकिल मिला है। प्रधानमंत्री के नाम से मील बुलेट की सवारी पार्षद राजेश सोनी करेंगे। पढ़िए पीएम के नाम का बुलेट राजेश को लक्की ड्रॉ में कैसे मिला।
छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत पटना में आयोजित दुर्गा पूजा के लकी ड्रॉ ने एक ऐसा राजनीतिक-आध्यात्मिक संयोग रचा है, जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा पार्षद राजेश सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक कूपन खरीद लिया। तब शायद उनको भी अंदाजा नहीं था, जिनके नाम से कूपन खरीद रहे हैं वह उनके लिए लकी साबित होंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। जी हां, लकी ड्रॉ में पहला ईनाम मोदी जे नाम ही निकल गया। और वह भी बुलेट। पार्षद अब बुलेट की सवारी करेंगे।
पंडाल में खुशियां तब दोगुनी हो गई जब संचालज ने कूपन में लिखे नाम को पढ़ा। संचालज ने जब विजेता कूपनधारी का नाम ‘नरेंद्र मोदी दिल्ली के नाम जा ऐलान किया। पार्षद राजेश सोनी ने एक नहीं तीन कूपन खरीदे थे। दूसरा कूपन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीसरा कूपन अपने दिवंगत पिता स्व उमाशंकर सोनी के नाम पर.
