Begin typing your search above and press return to search.

CG News: फिर 30 ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर... देखें पूरी लिस्ट

CG News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रनों को फिर रद्द कर दिया गया है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस परियोजना के तहत कुल 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन तैयार की जा रही है, जिसमें अब तक 150 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. शेष कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 31 अगस्त से 15 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.

फिर 30 ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर... देखें पूरी लिस्ट
X
By Anjali Vaishnav

CG News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रनों को फिर रद्द कर दिया गया है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस परियोजना के तहत कुल 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन तैयार की जा रही है, जिसमें अब तक 150 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. शेष कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 31 अगस्त से 15 सितंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.

30 ट्रेनें प्रभावित

इस प्रोजेक्ट के चलते छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों श्रेणियों की ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 6 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

इन यात्रियों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी

इस अस्थायी बदलाव का सबसे बड़ा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो छत्तीसगढ़ से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा करते हैं. लंबे रूट की ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधन तलाशने पड़ सकते हैं.

रायगढ़ स्टेशन पर भी होगा निर्माण कार्य

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रायगढ़ रेलवे स्टेशन भी है, जहां चौथी लाइन जोड़ने का कार्य इसी अवधि में किया जाएगा. रेलवे ने बताया कि काम को इस तरह से अंजाम दिया जाएगा कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, लेकिन फिर भी कई ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रोका गया है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह विकास कार्य भविष्य में ट्रेनों की गति, संख्या और समयबद्धता को बेहतर बनाएगा. नई लाइन बनने के बाद इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी और यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.

कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

हैरानी की बात यह है कि इस अवधि में रद्द ट्रेनों के बदले रेलवे ने किसी वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट या स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की है. इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है.

यात्रियों को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और अपडेट के लिए रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क बनाए रखें.

रद्द ट्रेनों की सूची में प्रमुख नाम

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, और रायगढ़-बिलासपुर MEMU जैसी कई प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनें एक दिन के लिए, तो कुछ 16 दिनों तक नहीं चलेंगी.

यहां देखे पूरी लिस्ट

1. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस - 30 अगस्त से 2 सितंबर तक

2. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस - 31 अगस्त से 3 सितंबर तक

3. 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस - 27 अगस्त

4. 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस - 30 अगस्त

5. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस - 30 अगस्त

6. 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस - 30 अगस्त

7. 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस - 30 अगस्त

8. 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस - 1 सितंबर

9. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस - 29 अगस्त

10. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस - 31 अगस्त और 3 सितंबर

11. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस - 29 अगस्त

12. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस - 31 अगस्त

13. 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस - 2 सितंबर

14. 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस - 3 सितंबर

15. 12101 कूल्ली-शालीमार एक्सप्रेस - 29 अगस्त

16. 12102 शालीमार-कूल्लीएक्सप्रेस - 31 अगस्त

17. 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस - 27 और 28 अगस्त

18. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस - 29 और 30 अगस्त

19. बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस - 31 अगस्त से 3 सितंबर तक

20. टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस - 3 सितंबर

21. इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस - 3 सितंबर

22. पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस - 1 सितंबर

23. कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस - 31 अगस्त

24. कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस - 2 सितंबर

25. हटिया-पुणे एक्सप्रेस - 1 सितंबर

26. पुणे-हटिया एक्सप्रेस - 31 अगस्त और 3 सितंबर

27. शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस - 31 अगस्त

28. सूरत-मालदा एक्सप्रेस- 1 सितंबर

29. जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस - 1 सितंबर

30. पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस - 31 अगस्त

31. हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस - 2 सितंबर

32. मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस - 3 सितंबर

33. शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस - 31 अगस्त

34. 68737 रायगढ़-बिलासपुर MEMU - 31 अगस्त से 15 सितंबर

35. 68738 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU - 31 अगस्त से 15 सितंबर

36. 68735 रायगढ़-बिलासपुर MEMU - 31 अगस्त से 15 सितंबर

37. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ MEMU - 30 अगस्त से 14 सितंबर

Next Story