CG News: पटवारी सस्पेंड, राजस्व संबंधी प्रकरणों में गलत जानकारी देने का आरोप, एसडीएम ने किया निलंबित
CG News: राजस्व संबंधी प्रकरणों में गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर पटवारी को पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।

CG News: बेमेतरा। राजस्व संबंधी प्रकरणों में गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर पटवारी को निलंबित किया गया है। उच्च कार्यालय को पटवारी गलत जानकारी प्रेषित करता था जिसके चलते साजा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 9 के पटवारी टीकम सिंह देवांगन को एसडीएम पिंकी मनहर ने निलंबित कर दिया है। नंबर नदी में पटवारी को एसडीएम कार्यालय साजा में अटैच किया गया है।
बता दें कि गलत जानकारी देने पर साजा के पटवारी टीकम सिंह देवांगन को निलंबित किया गया है। आदेश के अनुसार पटवारी को एसडीएम कार्यालय साजा ने बीते 18 अगस्त को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 21 अगस्त को जवाब प्रस्तुत किया गया था। पटवारी द्वारा प्रस्तुत जवाब को संतोषप्रद नहीं मानते हुए अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 व 6 के विपरीत होने पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने व स्वेच्छाचारिता के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन के दौरान पटवारी को साजा एसडीएम कार्यालय में अटैच किया गया है। आदेश के अनुसार पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
