Begin typing your search above and press return to search.
CG News: पत्रकार को धमकी देने वाले रेंजर की छुट्टी, जांच के भी निर्देश
CG News: पत्रकार से दुर्व्यवहार करने पर रेंजर को हटा दिया गया है। साथ ही जाँच के भी निर्देश दिए गए है।
रायपुर। पत्रकार को धमकी और गाली-गलौज करने वाले रेंजर को हटा दिया गया है। साथ रेंजर के खिलाफ जांच कर 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए है। रेंजर को हटाने का आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव ने जारी किया हैं।
दरअसल, नरेशचंद्र देवनाग रेंजर उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद में पदस्थ थे। रेंजर के द्वारा पत्रकार संदीप शुक्ला को फोन पर जान से मरने की धमकी दी थी। इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही श्रीनिवास राव ने संज्ञान लिया और रेंजर नरेश चंद्र देवनाग के कृत्य को अशोभनीय मानते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही उक्त घटना की जांच हेतु उपनिदेशक उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व को 7 दिनों में तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। देखें आदेश...
Next Story