CG News: पंचायत चुनाव: जिला के साथ ही जनपद पंचायतों की हदें हुई तय
CG News: नगरीय निकायों के सीमा निर्धारण को लेकर जिस तरह विवाद की स्थिति बनी और मामला हाई कोर्ट पहुंचा,इसके बाद प्रदेशभर में राजनीति गरमा गई थी।
CG News: बिलासपुर। नगरीय निकायों के सीमा निर्धारण को लेकर जिस तरह विवाद की स्थिति बनी और मामला हाई कोर्ट पहुंचा,इसके बाद प्रदेशभर में राजनीति गरमा गई थी। नगरपालिका बेमेतरा से लेकर राजनादगांव से होते हुए बिलासपुर नगर निगम में परिसीमन को लेकर विवाद की स्थिति बनी।
हालांकि पूरे मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी याचिकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। परिसीमन विवाद के साथ ही एक तरह से प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासत भी सरगर्म होने लगा था। निकायों के साथ ही अब पंचायत चुनाव को लेकर जिस तरह प्रशासनिक तैयारियां चल रही है,उसी अंदाज में राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ने लगी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बिलासपुर जिले में एक अलग ही तरह का सियासी परिदृश्य नजर आएगा। गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला बनने के बाद पहली बार जिला पंचायत का चुनाव भी होगा। जिला पंचायत गठन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पंचायत क्षेत्रों के निर्धारण से लेकर सीमाएं भी तय कर ली गई है। इसका सीधा असर बिलासपुर जिला पंचायत की राजनीति में देखने को मिलेगा। अब तक बिलासपुर जिला पंचायत में मरवाही से तीन सदस्यों का प्रतिनिधित्व रहते आया है। नए जिला पंचायत का गठन होने के साथ ही बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन व निर्धारण किया गया है। जिले से इस बार चार नेताओं को जिला पंचायत की राजनीति करने का अवसर मिलेगा। या यूं कह सकते हैं कि जिला पंचायत की राजनीति में भाग्य आजमाने का अवसर मिलेगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र का निर्धारण
जिले की जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण का अंतिम प्रकाशन 6 नवंबर 2024 को कर दिया गया है। उप संचालक पंचायत ने बताया कि जिला कलेक्टर बिलासपुर द्वारा बीते 28 अक्टूबर को निर्वाचन क्षेत्र एवं इसमें शामिल ग्राम पंचायतों का उल्लेख करते हुए सूचना का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। जिले में चार जनपद पंचायत- बिल्हा, मस्तूरी, कोटा एवं तखतपुर हैं। प्रत्येक जनपद में 25-25 निर्वाचन क्षेत्र हैं।
तीन नये ग्राम पंचायतों के वार्डों का निर्धारण
बिलासपुर जिले में तीन नये ग्राम पंचायतों के गठन से पांच ग्राम पंचायतों के वार्डों (निर्वाचन क्षेत्र) में बदलाव किया गया है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर द्वारा 28 अक्टूबर को किया गया था। ग्राम पंचायतों के वार्डों के निर्धारण का अंतिम प्रकाशन 6 नवंबर को कर दिया गया है। तखतपुर जनपद में विचारपुर एवं जोगीपुर तथा कोटा में बछालीखुर्द नये ग्राम पंचायत के रूप में गठित किया गया है।