Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पांच बच्चों की मौतः नहाने के दौरान हादसा, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख...

CG News: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हादसों में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है।

CG News: पांच बच्चों की मौतः नहाने के दौरान हादसा, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख...
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। इन दिनों देश में झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बाढ़ की वजह से नदी नाले उफान पर है। बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि छत्तीसगढ़ में बाढ़ की स्थिति तो नहीं है, लेकिन पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से प्रदेश के नदी, तालाब, नहर और कई जगहों की खदानों में हुये गड्ढे पानी से लबालब भरे हुये हैं। इसकी वजह से राज्य में बड़े हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे ही दो बड़े हादसे पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में हुये।

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग घटनाओं में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना मोहला मानपुर जिले की और दूसरी घटना जगदलपुर की है। मोहला मानपुर में पानी में डूबने से तीन बच्चों की और जगदलपुर में दो बच्चों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने दोनों घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है।

पहली घटना जगदलपुर

घटना जगदलपुर की है। परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव में पत्थर खदान के गडढ़े में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते खेलते गांव के पानी से भरे खदान में पहुचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों का पैर फिसलने से दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों में संदीप नाग 5 वर्ष और जयश्री 6 वर्ष है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना मोहला मानपुर

मोहला मानपुर जिले के ग्राम छछानपाहरी गांव की है। गांव के नव्यांश 6 वर्ष, लक्ष्य साहू 7 वर्ष और खेमांशू 7 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। तीनों बच्चे खेलते खेलते कर्मा मंदिर के पास नया तालाब में नहाने चले गये। इसी दौरान तीनों पानी की गहराई में डूब गये।

इधर काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान तीनों का शव तालाब में मिला। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम विष्णुदेव साय ने X पोस्ट कर कहा...

'मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में पांच मासूम बच्चों की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत दुखद है।

प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

बारिश के इस मौसम में तेज प्रवाह वाले नदी-नालों एवं गहरे जल स्रोतों से दूरी बनाए रखने की आम जनता से अपील करता हूँ।'

सीएम ने आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील

मुख्यमंत्री साय ने बरसात के मौसम में नदी-नालों और गहरे जल स्रोतों में बढ़ते जल स्तर और तेज प्रवाह को देखते हुए आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चों को ऐसे खतरनाक स्थलों के पास जाने से रोका जाए, ताकि इस प्रकार की दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर चिन्हांकन करने तथा जोखिम वाले इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाने जैसे सतर्कता उपायों को प्राथमिकता के साथ लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story