Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पैसे वसूलने के लिए गढ़ दी अपहरण की झूठी कहानी, पिता से की थी 10 लाख की डिमांड, ऐसे आया सच सामने...

CG News: पिता से पैसे वसूलने खुद के अपहरण की गढ़ दी झूठी कहानी: 10 लाख का किया था डिमांड, गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहता है, पेंड्रा में पुलिस के हत्थे चढ़ा।

CG News: पैसे वसूलने के लिए गढ़ दी अपहरण की झूठी कहानी, पिता से की थी 10 लाख की डिमांड, ऐसे आया सच सामने...
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खुद के अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़कर युवक अपने पिता से 10 लाख की फिरौती मांग रहा था। युवक गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहता था। पुलिस को चकमा देने के लिए मध्यप्रदेश भाग रहा था। लेकिन, जब पैसे खत्म हो गए, तब वो लौटते समय पेंड्रा में पकड़ा गया।

पुलिस उसे खोजने के लिए 3 दिनों तक भटकती रही। उसके सुरक्षित मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। पूछताछ में उसने बताया, पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जशपुर जिले के नारायणपुर देरहाखार निवासी संजय यादव (29) के पिता किसान हैं। संजय पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहता है। जहां उसने एमएससी तक की पढ़ाई की है।अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा है।वह प्राइवेट बैंक में कुछ काम भी करता है।

रविवार को संजय ने पिता को फोन कर अपहरण की जानकारी दी, फिर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की। पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने कहा। बेटे का कॉल और अपहरण की जानकारी मिलते ही घबराए पिता भागते हुए बिलासपुर पहुंचे। बेटे के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। संजय के पिता बालेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि, उसके मोबाइल पर फिरौती की मांग की जा रही है। कॉल लापता बेटे संजय यादव कर रहा है। जिसे 8 से 10 लड़कों ने अगवा कर लिया है। बेटे की बात पर पिता को यकीन हो गया और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हालांकि, शुरूआती जांच में ही पुलिस को युवक के अपहरण की कहानी झूठी लग रही थी। लेकिन, एहतियात के तौर पर पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच युवक का लोकेशन लगातार बदल रहा था। रविवार को पुलिस की टीम रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंची। लेकिन, युवक का कोई सुराग नहीं मिला। वो लगातार लोकेशन बदल रहा था। इस बीच सोमवार को पुलिस को पता चला कि युवक मध्यप्रदेश के कटनी पहुंच गया है। लिहाजा, एक टीम को कटनी के लिए रवाना किया गया। इसी दौरान शाम को पता चला युवक फिर लौट रहा है। तब टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया।

दोस्तों से मांगे पैसे, नहीं मिला तो लौटा युवक

CSP निमितेश सिंह ने बताया कि, पुलिस ने युवक के मोबाइल की तकनीकी जांच की, तब पता चला कि वो अपने दोस्त और परिचितों से बात कर रहा है। लिहाजा, पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की, तब पता चला कि संजय उनसे पैसे मांग रहा था। पुलिस ने युवक के साथ लिव इन में रहने वाली युवती को भी पकड़ कर पूछताछ की। तब पता चला कि युवक के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। जिस कारण उसे वापस लौटना पड़ा। जैसे ही युवक के ट्रेन से पेंड्रा पहुंचने की खबर मिली, पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे लेकर बिलासपुर आ गई है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Next Story