Begin typing your search above and press return to search.

CG News: नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का पालन न करना पड़ा भारी, नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप सील, कलेक्टर ने की कार्रवाई

CG News: सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की हो रही मौत को देखते हुए कलेक्टर दिव्या मिश्रा और एसपी योगेश पटेल ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर नियम बनाया था कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। आदेश की अवहेलना के आरोप में पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।

CG News: नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का पालन न करना पड़ा भारी, नियम तोड़ने पर पेट्रोल पंप सील, कलेक्टर ने की कार्रवाई
X


CG News


By Radhakishan Sharma

CG News: बालोद। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान की अवहेलना पर लाटाबोड़ स्थित केकेएस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम नूतन कंवर ने की। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही के बाद पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मच गई है।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा-

एसडीएम नूतन कंवर ने जानकारी दी कि पंप की गतिविधियों की जांच के दौरान लगभग ढाई घंटे का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसमें स्पष्ट रूप से यह सामने आया कि पंप संचालक लगातार बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल उपलब्ध करा रहा था। यह नियमों की सीधी अवहेलना थी। एसडीएम ने कहा कि अभियान की शर्तों का उल्लंघन करने पर प्रशासन के पास पंप को सील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

कलेक्टर ने शुरू की थी मुहिम-

कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने 1 अगस्त 2025 को जिले में नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। कलेक्टर ने साफ किया था कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।

संदेश स्पष्ट: नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय-

इस कार्रवाई से प्रशासन का संदेश स्पष्ट हो गया है कि सड़क सुरक्षा अभियान केवल कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। अब जिले के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भी यह चेतावनी है कि वे नियमों का पालन करें, वरना इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

पंप संचालकों में मचा हड़कंप-

पेट्रोल पंप सील होने की खबर फैलते ही जिले भर के अन्य पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है। अब सभी संचालकों पर दबाव है कि वे सख्ती से अभियान का पालन करें और बिना हेलमेट पेट्रोल न दें।

जिला प्रशासन का यह कदम सड़क सुरक्षा को लेकर उसकी गंभीरता और प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह कार्रवाई न केवल पंप संचालकों के लिए सबक है, बल्कि आम जनता के लिए भी चेतावनी है कि यदि वे यातायात नियमों की अनदेखी करेंगे तो किसी भी स्तर पर ढील नहीं दी जाएगी।


Next Story